
रायपुर ब्लोगर मिलन में जी के अवधिया जी ने कहा था कि वो ब्लोगिंग में कमाई के उद्देश्य से आये थे और वो हर महीने एक अच्छी रकम प्राप्त भी कर रहे हैं ।
ये जरुरी नहीं कि आपका भी मंतव्य यही हो पर अगर ब्लॉग्गिंग के साथ थोड़ी कमाई भी हो जाए तो ये तो बहुत अच्छी बात होगी ।
ब्लॉग से कमाई के दो बेहतर तरीके है या तो आप ब्लॉग के जरिये कोई सामान बेचें या विज्ञापन दिखाएँ । सामान बेचना तो हर ब्लॉग में संभव नहीं है तो एक आसान तरीका है विज्ञापन दिखाना ।
अब बात ब्लॉग से कमाई की तो अभी तक कोई विश्वसनीय सेवा नहीं मिली गूगल एडसेंस है पर हिंदी ब्लॉग के लिए नहीं । भारतीय ब्लॉग के लिए एक सेवा adsforindians के बारे में पता चला है तो इसका प्रयोग अपने ब्लॉग पर ही कर रहा हूँ ये देखने के लिए कि क्या इससे वाकई कुछ कमाई हो सकती है या नहीं अगर ऐसा हो जाता है तो इससे आप सभी को फायदा होगा पर पहले इसे जांचना जरुरी है ।
अब बात ये है कि मैंने विज्ञापन तो लगा लिया है अब आपकी बारी है आपको दिन में बस एक क्लिक विज्ञापन पर करना है ज्यादा नहीं । पेज खुलने दें आप अपना काम करते रहें थोड़ी देर बाद चाहे तो बंद कर सकते है ।
आपके एक क्लिक से ये हो सकता है कि कई सारे लोगों के लिए एक नया रास्ता खुल जाए । मैं एक महीने के बाद ये विज्ञापन हटा दूंगा और अगर इससे वाकई कुछ कमाई होती है तो हिंदी टेक ब्लॉग को अपना डोमेन नेम मिल जाएगा ।
ये प्रयोग सफल रहे या असफल काफी लोगों के काम आएगी ही ।
ये जरुरी नहीं कि आप ये बात माने आपकी अपनी इच्छा है पर आपसे सहयोग कि अपेक्षा रहेगी ।
शुभ लाभ Seetamni. blogspot. in
ReplyDelete