Sunday, 4 August 2013

10000 रूपए में डेस्कटॉप कंप्यूटर


एक आम उपभोक्ता को नए i3, i5, i7 प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर्स की जरुरत नहीं होती आप अपनी आम जरूरतों के लिए कम कीमत में ही एक अच्छा कंप्यूटर बना सकते हैं ।
हम में से अधिकतर लोग अधिक से अधिक फोटोशॉप या नेरो जैसे बड़े सॉफ्टवेयर्स का ही उपयोग करते है जिनके लिए P4 प्रोसेसर और 1GB रैम पर्याप्त हो सकती है ।

ऐसे कंप्यूटर का एक सेट करीब 10000 रूपए तक में असेम्बल कराया जा सकता है ।
ये देखिये ऐसे ही एक कंप्यूटर का प्रारूप




Processor_P4 2.8Ghz
Ram_1GB DDR2
Hard Disk_500 GB
Motherborad_intel 945
Roam_DVD RW
Cabinet_Foxin
Keyboard Mouse_Zebronics
Monitor_17" Recon





ये कंप्यूटर आपको 10000 रूपए तक रायपुर में मिल सकता है । इसमें सिर्फ प्रोसेसर सेकण्ड हैण्ड है पर घबराने की जरुरत नहीं प्रोसेसर और अन्य सभी पुर्जों पर 1 साल की वारंटी है ।

तो ये लेख बस इसलिए है की अगर आप नया कंप्यूटर या एक अतिरक्त कंप्यूटर लेने की सोच रहें है तो अपनी जरुरत और बजट को ध्यान में रखकर और भी विकल्पों पर भी विचार कर लीजियेगा ।

No comments:

Post a Comment