Sunday, 4 August 2013

…और एंड्रायड खो जाए!

…और एंड्रायड खो जाए!

दरअसल, आजकल भाग-दौड़ वाले समय में मोबाईल खो जाना या चोरी हो जाना यकायक सारे कार्य अव्यवस्थित कर देता है. हालांकि इस मामले में बहुत से वैधानिक और भुगतान वाले विकल्प मौजूद हैं लेकिन जब तक कोई परिणाम निकले तब तक तो ना जाने कितना कुछ घट चुका होता है.

एंड्रायड lost
मैं जिस सुविधा की बात कर रहा हूँ वह बिलकुल नि:शुल्क है, स्थापित करने में आसान है. हाँ, उन्नत संस्करण में कुछ ऎसी विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनकी आवश्यकता एक सामान्य उपभोक्ता को शायद ना ही हो.
अब कल्पना की जाए कि वाइब्रेशन की अवस्था में, आपका मोबाईल हैंडसेट सोफे की गद्दियों के बीच कहीं पडा रह गया है तो क्या होगा?. आप किसी अन्य फोन द्वारा अपना नंबर डायल करेंगे. बहुतेरी कोशिश कर लें लेकिन घंटो भी लग सकते हैं उसके मिलने में. किन्तु इस सुविधा से लैस किसी एंड्रायड फोन को पलक झपकते ‘देखा-सुना’ जा सकता है. बशर्ते आपके पास कार्यरत इंटरनेट युक्त ब्राऊज़र उपलब्ध हो.
ब्राऊज़र के सहारे आपका फोन कहीं भी होगा, उस पर एक तीखा सायरन बजने लगेगा और उसकी स्क्रीन तेजी से जलती बुझने लगेगी, अब भले ही वह आपके कमरे में हो या ऑफिस में कहीं छूट गया हो, वाइब्रेशन में होने के बावजूद अपनी पूरी आवाज़ में यह सायरन 3 सेकेण्ड से 2 मिनट तक बजाया जा सकता है. सायरन बंद होने के बाद फिर वापस वाईब्रेशन मोड :-) सायरन की आवाज़ व प्रकार के लिए आप अपने फोन पर अलग से कोई फाईल भी डाल सकते हैं
अब मान लीजिये आपको शक है कि पास बैठे किसी परिचित ने उसे चुपचाप जेब में रख लिया है, तो बिना कोई शोर पैदा किये उस फोन को 1 से 20 सेकेण्ड की अवधि तक वाईब्रेट करवा कर चौंकाया जा सकता है. एक संदेश भेजकर उन्हें विनम्र अनुरोध किया जा सकता है कि मेरा फोन वापस कर दो.
एंड्रायड message
अब बात न बने तो एक क्लिक कीजिए, गूगल के मानचित्र पर आपके फोन की संभावित भौगोलिक स्थिति आपके सामने ब्राउज़र पर होगी. यह स्थिति आपके फोन के जीपीएस को जबरन चालू करवा कर ली जायेगी, भले ही जीपीएस पहले से ही बंद हो. अगर जीपीएस ना हो तो मोबाईल टावर की स्थिति के अनुसार मिलेगी और अगर नेटवर्क ही ना हो तो अंतिम नेटवर्क स्थान की सूचना मिलेगी.
आप चाहें तो मोबाईल के लगातार बदलते स्थान पर नज़र रखने के लिए हर 5 मिनट के अंतराल में अपने आप ही अपडेट मिलते रहेंगे. एक बार के निर्देश पर अधिकतम 30 अपडेट लगातार लिए जा सकते हैं
एंड्रायड location
ये तो थी मूल सुविधा. अब अगर फोन चोरी हो गया है एकदम से आपको उसका IMEI नंबर नहीं मिलेगा और उस बेचारे फोन का हालचाल भी तो जानना है.एक क्लिक कीजिए फोन की बैटरी कितनी बची है, चार्जर लगा है कि नहीं, IMEI क्या है, इस वक्त उसमे किस कंपनी का सिम है, सिम का 20 अंकों वाला नंबर क्या है, सक्रिय वॉयस मेल नंबर क्या है, सब्स्क्राईबर आईडी क्या है, फोन किस आईपी पर चल रहा. नेटवर्क किस तरह का है (3जी/वाईफाई), रोमिंग पर है कि नहीं?
यह सारी जानकारियाँ एक साथ, समय का उल्लेख करती रिपोर्ट में चंद सेकेण्ड के भीतर अपने ब्राऊज़र पर पायें. साथ ही साथ फोन की रिंगटोन, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई को बंद करें या फिर चालू करें.
एंड्रायड report
संकट अभी टला नहीं क्योंकि फोन अभी मिला नहीं. इधर संवेदनशील मुद्दे अटके पड़े हैं. तो अपने ब्राऊज़र से अपने चाहने वालों को एस एम एस भेजिए कि आपका फोन खो गया है/ चोरी हो गया है कृपया उस पर कॉल ना करें या फलां नंबर पर कॉल करें. यह एस एम एस आप ही के उस नंबर से भेजा जाएगा जिस नंबर का फोन खो गया है. :-)
चिंता यह भी है कि पता नहीं कौन कौन से ज़रूरी एस एम एस अब तक उस गुम हो चुके फोन पर आये होंगे या जिसके हाथ फोन लगा है ना जाने उसने किसको क्या एस एम एस भेजे होंगे. तो ज़नाब एक क्लिक पर आप, आने जाने वाले पिछले 50 एस एम एस का मज़मून और उनके नंबर अपने सामने ब्राऊजर पर पा सकते हैं. यही किस्सा पिछली अधिकतम 50 आने जाने वाली कॉल्स की रिपोर्ट पाने का भी है.
अब भी बात ना बने तो एक सामान्य सा संदेश भेजिए, जैसे कि No Network या फिर Low on Memory . यह संदेश फोन की स्क्रीन पर उभरेगा और जहां उस बंदे ने OK बटन दबा कर उस संदेश को खारिज किया (अगर फ्रंट कैमरा है तो) उसकी फोटो खिंच जायेगी जो कि कुछ सेकेण्ड में ही आपके सामने होगी. अब तो ‘चोर’ पकड़ा गया!
यह भी तो हो सकता है फोन किसी सज्जन के हाथ लग गया हो और वह परेशान सा भटक रहा हो कि यार ये फोन जिसका है उसे कैसे लौटाया जाए. ऎसी स्थिति में अपने ब्राऊजर से निवेदन करता एक ऐसा संदेश भेजें जो आपकी जानकारी देता हो जैसे कि This Phone belongs to Ajay Kumar. Please contact him on 987654…. . यह संदेश फोन को स्टार्ट करते हुए भी दिखाया जा सकता है या फिर काम करते फोन की स्क्रीन पर लगातार दिखता रह सकता है.
एंड्रायड lost
अब भई कहाँ तक इसकी बात करता रहूँ. इसके द्वारा आप अपने फोन लॉक कर सकते हैं, अनलॉक कर सकते हैं, (लॉक कोड आप चुनेंगे), कोई संदेश दे कर फोन से (फिलहाल अंग्रेजी में) चीख-पुकार लगवा सकते हैं, जैसे I am lost. Please pick me up,
चोरी हो गया है तो, उस नंबर पर आने वाली कॉल्स किसी दूसरे नंबर पर भेजी जा सकती हैं, फोन के आसपास की आवाज़े रिकॉर्ड कर सुनी जा सकती हैं. (अधिकतम 2 मिनट) और किसी की जासूसी करना चाहते हैं तो फोन रख दीजिये कहीं और उसके आसपास की अधिकतम 1 घंटे की रिकॉर्डिंग, फोन के मेमोरी कार्ड से ले लीजिये. चाहें तो उपयोग करने वाले की फोटो अगले कैमरे से लीजिये या उसके सामने का दृश्य पिछले कैमरे से लीजिये
मेमोरी कार्ड का सारा डाटा मिटाया जा सकता है (सावधान! डाटा मिटाने के पहले अनुमति मांगती कोई चेतावनी नहीं दी जाती, आपने ब्राऊजर पर क्लिक किया, सब खल्लास), सारा फोन ‘साफ़’ किया जा सकता है (कोई चारा ना बचे तभी यह कदम उठायें)
अब आप भी सोचेंगे कि यार! फोन किसी जानकार के हाथ लग गया तो सबसे पहले तो वह यही देखेगा कि ऎसी कोई चालबाजी मौजूद तो नहीं फोन पर, तो शांत हो जाईये, इसे एप्लीकेशन को आप जब चाहो फोन पर छुपा सकते हैं जब चाहो देख सकते हो.
वैसे तो यह सब करामात फोन पर इंटरनेट की सुविधा होने से आसान होती है लेकिन किसी कारण इंटरनेट ना हो तो सामान्य एस एम एस से भी गुजारा हो जाएगा. :-)
आप भी सोच रहे होंगे अब इतना कुछ बता चुका.लेकिन यह नहीं बताया कि ये है क्या बला!
असल में सारा खेल एक एंड्रायड एप्लीकेशन से संभव है जिसे जीमेल खाते की आईडी से संबद्ध कर स्थापित किया जाता है और इसकी वेबसाईट पर ऊपर बताये गए सारे नियंत्रण मौजूद है.
वैसे तो इसका फोन पर स्थापित होना आवश्यक है ही, किन्तु यदि फोन खो जाने के बाद आपको होश आता है तो खो चुके फोन पर भी इसे स्थापित किया जा सकता है, बस एक-दो क्लिक अतिरिक्त लगेंगे.
यह एप्लीकेशन टेबलेट्स पर भी काम करता है, एक ही खाते पर कई फोन नियंत्रित किये जा सकते हैं. इतना तो आप जानते ही होंगे कि एंड्रायड आधारित फोन का किसी गूगल खाते से जुड़ा होना सामान्य बात है.

इसे गूगल प्ले पर इस कड़ी पर क्लिक कर पाया जा सकता है और वहीं से सीधे फोन पर स्थापित भी किया जा सकता है.......

No comments:

Post a Comment