Friday, 2 August 2013

विंडो 8 में लगाये विंडो 7 जैसा स्टार्ट बटन

जब से विंडो 8 आई है हर कोई उसका दीवाना हो गया है। लेटेस्ट लेपटॉप में भी विंडो 8 डली हुई आ रही है वेसे तो विंडो 8 को हर कोई ओपरेट कर लेता है लेकिन बहुत से लोगो को विंडो 8 के स्टार्ट बटन को लेकर परेशानी आती है। विंडो 8 में स्टार्ट बटन थोडा हट कर है बहुत से लोगो को उसका स्टार्ट मेन्यु पसंद नहीं आता।
 आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है। आज की पोस्ट के जरिये आप लोगो को एक ऐसा टूल दे रहा हु जिसे
डालने के बाद आपकी विंडो 8 का स्टार्ट मेनू विंडो 7 के स्टार्ट मेन्यु की तरह हो जाएगा आप नीचे क्लीक करके उस टूल को डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल करे और विंडो 8 स्टार्ट बटन को विंडो 7 जेसे स्टार्ट बटन में बदल दे। 

No comments:

Post a Comment