Sunday, 4 August 2013

अपने कंप्यूटर को बंद कीजिये थोडा और जल्दी




कंप्यूटर को शट डाउन तो हम सभी करते हैं पर कभी कभी कंप्यूटर बंद होने में भी काफी समय लेता है 
ऐसे में एक छोटा टूल जो आपके कंप्यूटर के बंद होने की प्रक्रिया को थोडा तेज बना देगा ।




आपको करना इतना है की इस टूल को शुरू करके इसके तीन विकल्पों

1 - Reduce Time Out To Kill App
2 - Reduce Time Out To Kill Service
3 - Disable Clear Pagefile At Shutdown 

का चुनाव करें फिर Start Speed Up batan पर क्लिक करें ।
बस अब आपका कंप्यूटर बंद होने में कम समय लेगा ।

एक छोटा मुफ्त पोटेबल टूल सिर्फ ९५ केबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

.


इसमें कुछ अतिरिक्त विकल्प भी हैं पर अगर आपको इनके विषय में कोई जानकारी ना हो
तो उन विकल्पोंसे छेड़छाड़ ना करें । 

No comments:

Post a Comment