Sunday, 4 August 2013

ब्लॉग से कमाई ??!!


रायपुर ब्लोगर मिलन में जी के अवधिया जी ने कहा था कि वो ब्लोगिंग में कमाई के उद्देश्य से आये थे और वो हर महीने एक अच्छी रकम प्राप्त भी कर रहे हैं ।
ये जरुरी नहीं कि आपका भी मंतव्य यही हो पर अगर ब्लॉग्गिंग के साथ थोड़ी कमाई भी हो जाए तो ये तो बहुत अच्छी बात होगी ।

…और एंड्रायड खो जाए!

…और एंड्रायड खो जाए!

दरअसल, आजकल भाग-दौड़ वाले समय में मोबाईल खो जाना या चोरी हो जाना यकायक सारे कार्य अव्यवस्थित कर देता है. हालांकि इस मामले में बहुत से वैधानिक और भुगतान वाले विकल्प मौजूद हैं लेकिन जब तक कोई परिणाम निकले तब तक तो ना जाने कितना कुछ घट चुका होता है.

अपने कंप्यूटर को बंद कीजिये थोडा और जल्दी




कंप्यूटर को शट डाउन तो हम सभी करते हैं पर कभी कभी कंप्यूटर बंद होने में भी काफी समय लेता है 
ऐसे में एक छोटा टूल जो आपके कंप्यूटर के बंद होने की प्रक्रिया को थोडा तेज बना देगा ।

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए एक टूल


अभी दो तरह के टूल उपलब्ध हैं एक तो जो आपको सीडी/डीवीडी से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं और दूसरी तरह के टूल जो ISO फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं पर अब एक नया औजार जिससे आप सीडी/डीवीडी या फिर ISO फाइल दोनों से बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।

ये टूल बहुत छोटा, पोर्टेबल और सुरक्षित है । इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आप विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा/सेवन के साथ ही Norton Ghost और Hiren's Boot CD से भी बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।

इसके तीन चरण है पहले तो आपको ये चुनना पड़ेगा की आप सीडी से या फिर ISO का उपयोग करना चाहतें हैं फिरBrowse ________ बटन पर क्लिक कर सीडी या फिर ISO फाइल चुननी होगी ।
इसके बाद अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाकर Refresh बटन पर क्लिक करें । ये टूल आपके पेन ड्राइव को चुन लेगा ।

अब Make It Bootable बटन पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपका पेन ड्राइव बूटेबल बन जाएगा जिससे आप किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर पायेंगे ।

इस टूल में आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव का यूएसबी ड्राइव में बैकअप् भी ले सकते हैं ।


सिर्फ 1.22 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

क्या है ट्रायल और फुल वर्जन और क्रैक

कुछ समय पहले पूछा गया था इनके बारे में यहाँ पर मैं अपनी तरह से बताने का प्रयास कर रहा हूँ ।


सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी या व्यक्ति अपने सॉफ्टवेयर को या तो कीमत लेकर उपयोग करने देते है या फिर मुफ्त रखते है ।

जो सॉफ्टवेयर मुफ्त मिलते है उन्हें Freeware कहते है ये पूरी तरह पूरे उपयोग के लिए मुफ्त होते हैं ये कह सकते है की ये मुफ्त में मिलने वालें Full Version हैं ।

रेल जानकारियों से भरी अनोखी वेबसाईट

रेल जानकारियों से भरी अनोखी वेबसाईट


भारत में एक आम आदमी का सामना कम्प्यूटर तकनीक से सबसे पहले भारतीय रेल ने ही करवाया था। बाकी जगहों पर तो काम चल जाएगा कम्प्यूटर के बिना लेकिन आज इसके बिना रेल यात्रा करना असंभव है। इसकी कुछ अधिक उन्नत सेवा के बारे में लगभग दो वर्ष पहले मैंने एक जानकारी देती ब्लॉग पोस्ट लिखी थी भारत की कौन सी रेलगाड़ी किस स्टेशन पर है, एक क्लिक में पता लगाएं!

बहुपयोगी सिस्टम टूल


एक बहुपयोगी सिस्टम टूल जो आपके कंप्यूटर की छुपी सुविधाओ को प्रयोग करने और इसके विकल्पों को प्रयोग कर अपने कंप्यूटर को और बेहतर बनाने में सहायक होगा ।

इसके कुछ उपयोग हैं -

फेसबुक को पोर्न साईट में बदलने की तैयारी!?

अगर आप फेसबुक का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो एक बार फिर सावधान हो जाइए। इस समय फेसबुक पर दुबारा ऐसा वायरस लोगों के खाते हैक कर रहा है जिस वजह से उनकी प्रोफाइल में अश्लील सामग्री दिखाई दे रही है। इस बार लगभग 45 हजार लोगों के एकाउंट में यह वायरस घुस चुका है और बड़ी तेजी से फैल रहा।हाल ही में एक इंटरनेट सिक्‍योरिटी फर्म Seculert ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें बताया गया है कि Ramnit नाम का एक वायरस लोगों के फेसबुक एकाउंट में घुसकर उसमें अश्‍लील सामग्री फैला रहा है। इस अश्‍लीलता से बचने के लिए फेसबुक इस्तेमाल करने वाले अपना खाता ही बंद कर रहे हैं।
facebook worm
केवल अमेरिका में ही 31 हजार फेसबुक उपयोग करने वालों के एकाउंट में अभी तक यह वायरस घुस चुका है।

150 रुपये में ये भी बुरा तो नहीं

सॉफ्टवेयर तो बहुत हो गए अब कुछ हार्डवेयर की भी बातें कर ली जाएँ ।आप जो ऊपर चित्र में देख रहे हैं वो है Internal Card Reader एक उपयोगी हार्डवेयर एक कार्ड रीडर जो आपको बार बार ख़राब हो जाने वाले सस्ते कार्ड रीडर से निजात दिला सकते है

ब्रेड का हलवा(Bread Halwa)

ब्रेड का हलवा(Bread Halwa)

हलवा तो अनेक प्रकार से बनता है आज हम ब्रेड का हलवा बनाएगे जो शायद आप ने कभी नहीं खाया होगा। ये बहुत tasty होता है और इसे बनाने मे ज़्यादा समय नहीं लगता। अगर आप हलवा पसंद करते हो तो आप ब्रेड का हलवा ज़रूर बना के देखिये।

      

अपने कंप्यूटर को सुधारे आसानी से


कितनी ही बार हम कंप्यूटर की खराबियों से अपना कीमती वक्त और डाटा गवां देते है पर कंप्यूटर की खराबियों को ठीक करने बस फॉर्मेट करना ही एकमात्र विकल्प नहीं होता ।
एक छोटा मुफ्त पोर्टेबल टूल जो आपके कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा ।

10000 रूपए में डेस्कटॉप कंप्यूटर


एक आम उपभोक्ता को नए i3, i5, i7 प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर्स की जरुरत नहीं होती आप अपनी आम जरूरतों के लिए कम कीमत में ही एक अच्छा कंप्यूटर बना सकते हैं ।
हम में से अधिकतर लोग अधिक से अधिक फोटोशॉप या नेरो जैसे बड़े सॉफ्टवेयर्स का ही उपयोग करते है जिनके लिए P4 प्रोसेसर और 1GB रैम पर्याप्त हो सकती है ।

ऐसे कंप्यूटर का एक सेट करीब 10000 रूपए तक में असेम्बल कराया जा सकता है ।
ये देखिये ऐसे ही एक कंप्यूटर का प्रारूप




Processor_P4 2.8Ghz
Ram_1GB DDR2
Hard Disk_500 GB
Motherborad_intel 945
Roam_DVD RW
Cabinet_Foxin
Keyboard Mouse_Zebronics
Monitor_17" Recon





ये कंप्यूटर आपको 10000 रूपए तक रायपुर में मिल सकता है । इसमें सिर्फ प्रोसेसर सेकण्ड हैण्ड है पर घबराने की जरुरत नहीं प्रोसेसर और अन्य सभी पुर्जों पर 1 साल की वारंटी है ।

तो ये लेख बस इसलिए है की अगर आप नया कंप्यूटर या एक अतिरक्त कंप्यूटर लेने की सोच रहें है तो अपनी जरुरत और बजट को ध्यान में रखकर और भी विकल्पों पर भी विचार कर लीजियेगा ।

एहसास ए अरबपति

एहसास ए अरबपति

मैं आस्तिक हूं। महान भारत की महान जनता की तरह मुझे भी चमत्कार पर, खासकर अपने लिए चमत्कार का पूरा भरोसा है। मैं बचपन से चमत्कार के इंतजार में रहा हूं। यह अभी, इसी पच्चीस जुलाई को पूरा हुआ है। मैंने मान लिया है कि वाकई चमत्कार, चमत्कार होता है।

आप अपने कंप्यूटर को धीमा क्यों कर रहे हैं ??!!


ये समस्या बहुत आम है आपके कंप्यूटर में Core2Duo, i3, i5 प्रोसेसर है 1, 2 और 4 जीबी तक रैम है पर ये शुरू होता बहुत देर से है और काम भी बहुत धीमा करता है । और आपके कंप्यूटर को धीमा करने में प्रमुख कारण है स्टार्टअप प्रोग्राम्स । तो क्यूँ नहीं आप इन्हें व्यवस्थित करके अपने कंप्यूटर को तेज बना लें ।

अपने ब्लॉग को जोडें गूगल ब्लॉग सर्च में



गूगल की एक और बेहतरीन सेवा है गूगल ब्लॉगसर्च आप अपने ब्लॉग को भी इस सुविधा में जोड़ सकते हैं वो भी बहुत आसानी से, नीचे दिए लिंक पर जाए अपना ब्लॉग पता दे और Submit Blog पर क्लिक करें आपका ब्लॉग जल्द ही गूगल ब्लॉगसर्च सेवा से जुड़ जाएगा ।

आपके कंप्यूटर की पूरी जानकारी


एक प्रोग्राम जिसमे आप अपने कंप्यूटर की लगभग सारी जानकारियां एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं ।
चाहे वो सॉफ्टवेयर से सम्बंधित हो या फिर आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर की जानकारियां हो ।

processor, motherboard, printer जैसी जानकारियाँ जिनसे हम अनजान ही रहते है अब आसानी से उपलब्ध होंगी ।

किसी भी सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से अनइन्स्टाल कीजिये

अनुपयोगी सॉफ्टवेयर हटाते समय अक्सर उसके कुछ अंश कंप्यूटर में बाकी रह जाते है खासकर इंटरनेट टूलबार पूरी तरह हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, ऐसे कुछ टूल हैं जो इस तरह के सॉफ्टवेयर को पूरी तरह हटाने का काम करते हैं ।
ऐसा ही एक टूल है Advanced Uninstaller PRO जिसके लिए ताजा खबर है की अब इसको पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया है ।

जानिए कितने लोग आपका ब्लॉग देख रहे

जानिए कितने लोग आपका ब्लॉग देख रहे 


आपके ब्लॉग के लिए एक विजेट जो बताएगा की कितने लोग आपका ब्लॉग देख रहे हैं ।

इसके लिए आप अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करें

लेआउट पर क्लिक करें page element पर जायें

Add a Gadget पर क्लिक कर HTML/JavaScript चुने

तुम कितना जानते हो अपने भारत के बारे में

भारत के बारे में जानिए 10 बातें

पंचतंत्र की कहानी : चतुर खरगोश

ND
एक वन में हाथियों का एक झुंड रहता था। झुंड के सरदार को गजराज कहते थे। वो विशालकाय, लम्बी सूंड तथा लम्बे मोटे दांतों वाला था। खंभे के समान उसके मोटे-मोटे पैर थे। जब वो चिंघाड़ता था तो सारा वन गूंज उठता था।

गजराज अपने झुंड के हाथियों से बड़ा प्यार करता था।

Saturday, 3 August 2013

ब्रिटेन आज भी कर्जदार है इस आयरन लेडी का**********************************************************************

ब्रिटेन आज भी कर्जदार है इस आयरन लेडी का

प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद ही मार्ग्रेट थैचर ने ऐसे कठोर निर्णय लिए जिन्होंने उन्हें आयरन लेडी के नाम से दुनिया भर में मशहूर कर दिया. इन कठोर निर्णयों में अगर कोई निर्णय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुआ था तो वो था फाकलैंड द्वीपसमूहों से जुड़े विवाद में अर्जेंटीना के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश देना.
ग्रैंथम (लिंकनशायर) , इंग्लैंड की एक छोटी सी मार्केट में काम करने वाले एक दुकानदार के घर जन्मी लेकिन किसे पता था कि एक दिन वो ऐसा कारनामा कर दिखाएगी जो

माईक्रोसाफ्ट एक्सेल में किसी भी नंबर को टेक्स्ट में कैसे परवर्तित करें

माईक्रोसाफ्ट एक्सेल में किसी भी नंबर को टेक्स्ट में कैसे परवर्तित करें

आज के दुनिया में माईक्रोसाफ्ट एक्सेल जो कि माईक्रोसाफ्ट आफिस का ही एक भाग है से कौन सा कम्पूटर उपयोक्ता परिचित नहीं होगा | मेरे ख्याल से कोई भी ये नहीं कह सकता कि मुझे इस जानकारी नहीं है | लाखों, करोड़ों, अरबों लोग इस का प्रयोग कर रहे हैं | मेरा विषय भी आज माईक्रोसाफ्ट आफिस के ही एक भाग माईक्रोसाफ्ट एक्सेल के बारे में एक उपयोगी जानकारी को आपके साहमने रखने का है | लगभग सभी कम्पूटर उपयोक्ता जानते होंगे कि

अपनी फाइल ऑनलाइन स्टोर करे

अपनी फाइल ऑनलाइन स्टोर करे


आपकी फाइल की स्टोरेज के लिए ढेर सारे ऑनलाइन एप्लीकेशन है 
हर आदमी चाहता है कि उसकी सारी फाइलों कर बैकअप कॉपी रखी जाए। लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है।

कमरे के लिए एक पंखा नहीं खरीद सके नेहरू

भारतीय राजनीति का इतिहास इतना विस्तृत है जिसकी कोई हद नहीं. स्वतंत्रता के सुनहरे पन्नों को पलटते जाइए तो कुछ ना कुछ ऐसे नए तथ्यों से अवगत होंगे जिसके बारे में आपने कभी सुना नहीं है. अंग्रेजों की गुलामी से भारत ने जब अपनी स्वतंत्रता का स्वाद चखा तो उसके सामने कई बड़ी मुश्किलें थीं लेकिन

Current Affairs Hindi - 2013

Question: भारत का 29वां राज्य तेलंगाना किस राज्य का बटवारा करके बनाया गया ?
Answer:   आध्रप्रदेश 

Question: आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को किस राज्य की सरकार ने निलंबन कर दिया ?
Answer:    उत्तर प्रदेश सरकार 

Question: भारत की प्रथम महिला

Jobs for सरकारी नौकरी (new govt jobs)

खरबूजे का शेक (Musk melon Milk Shake Recipe)----------------------------------------------------------------------------->>>>>>>>>>>>>>>>>>>

गर्मियों मे हर कोई शेक पीना पसंद करता है। अगर बच्चे दूध पीना पसंद नहीं करते हो तो आप शेक बना कर पीने के लिए दे सकते है।


    

मटर पनीर(matar paneer recipe)

मटर पनीर पोस्टिक सब्ज़ी है जिसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करते है, मटर पनीर तो हर पार्टी मे ज़रूर बनती है| आज हम मटर पनीर की सब्जी बनाते है|


  

Friday, 2 August 2013

लड़की पटानें के 151 तरीके............................

आज मै आपको ऐसी साइड के बारे मे बता रहा हु जहा आपको लडकी पटानें के पुरे 151 तरीके बतायें गये है। तो आइये चलते हे उस साइड पर ओर देखे उन तरीको को इस साइड पर आपको नये नये SMS भी मिलेगें ये साइड आपको कैसी लगी मुझे जरूर बतायें


अब कोई नहीं तोड़ पायेगा आपका पासवर्ड


पासवर्ड बनाने का मौका आया तो आपने झट से डाल दिया 'मोहित' जो आपके बेटे का नाम है, क्योंकि उसमें अंक भी होने चाहिए तो आपने लिख दिया 'मोहित2

003' जो मोहित के जन्म का साल है। लेकिन क्या यह ऐसा पासवर्ड है जिसके भरोसे पर आप अपने पर्सनल डाक्यूमेंट और मैसेज की सेफ्टी को लेकर बेफ्रिक हो सकें? कोई दोस्त अनुमान लगाने बैठेगा तो

विंडो 8 में लगाये विंडो 7 जैसा स्टार्ट बटन

जब से विंडो 8 आई है हर कोई उसका दीवाना हो गया है। लेटेस्ट लेपटॉप में भी विंडो 8 डली हुई आ रही है वेसे तो विंडो 8 को हर कोई ओपरेट कर लेता है लेकिन बहुत से लोगो को विंडो 8 के स्टार्ट बटन को लेकर परेशानी आती है। विंडो 8 में स्टार्ट बटन थोडा हट कर है बहुत से लोगो को उसका स्टार्ट मेन्यु पसंद नहीं आता।
 आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है। आज की पोस्ट के जरिये आप लोगो को एक ऐसा टूल दे रहा हु जिसे

20 डालर का सोफ्टवेयर मुफ्त मे डाउनलोड करे।

Wednesday, 31 July 2013

कैसे बचें हैकर्स के जाल से

आधुनिक युग में कंप्यूटर यूजर की संख्या दिनो दिन बढ़ी रही है  इसी संख्या में सबसे ज्यादा इस्तेमाल इन्टरनेट चलने में होता है फिर चाहे वो ऑफिस में हो.. साइबर कैफे में हो या किसी अन्य बाहरी जगह। लेकिन इन सबके बीच पब्लिक कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को बेफ्रिक होने की जगह

अब अपने सिम में से डिलीट हो चुके नंबर को वापस लाय

 आज मैं आपको ऐसे गेजेस्ट के बारे में बता रहा हु जो है तो छोटा सा लेकिन है बहुत काम का


ये है सिम रीडर जिसमे आप अपना सिम लगा सकते है और अपने सिम का पूरा डाटा अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते है ! मोबाइल फोन में सिम लगाना-निकालना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन सिम कार्ड रीडर में यह काम भी

जानिए नौ कोर्स जो दिलाएं जॉब्स..............


जानिए नौ कोर्स जो दिलाएं जॉब्स

                                                                                                                                                                                                                                                                                               
























































































































































बेरोजगारी की समस्या से आज के युवा परेशान हैं. नौकरी की तलाश में वे इधर-उधर भटक रहे हैं. सबकी यही ख्वाहिश होती है कि वे कोई ऐसा कोर्स करें जिससे आसानी से नौकरी मिल जाए.
करियर को लेकर युवाओं के मन में कई तरह के सवाल हैं. मसलन, कौन-सा विषय लेना ठीक रहेगा? किस फील्ड में रोजगार मिलने की ज्यादा गुंजाइश है और उसके लिए किस तरह की तैयारियां जरूरी हैं? 

अगर आप भी इसी तरह के सवालों से जूझ रहे हैं तो आपको बता रहे हैं करियर के लिए नौ नयी मंजिलें, जिनमें नौकरी की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं- पहला है फैशन स्टाइलिंग.

फैशन स्टाइलिंग

भारत के लिए फैशन स्टाइलिंग नया क्षेत्र है. लेकिन अब फैशन के प्रति लोगों के बढ़ते लगाव की वजह से इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध है. यदि आप लोगों को स्टाइलिश बनाने का हुनर रखते हैं, तो फैशन स्टाइलिंग में काफी अच्छा करियर बन सकता है.

इस क्षेत्र में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने काम को कितना हुनर के साथ करते हैं और खुद की मार्केटिंग किस तरह से कर पाते हैं.

साथ ही, फैशन वर्ल्ड के बारे में भी जानकारी जरूर होनी चाहिए. इस कोर्स में मेकअप नॉलेज, हेयर स्टाइल, फोटोग्राफी, कम्प्यूटर और आईटी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है.

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है. कोर्स पूरा करने के बाद आप फैशन हाउस, ऐड फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

हेल्थ मैनेजमेंट

हेल्थकेयर का क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है. ऐसे में, इस क्षेत्र में पेशेवर लोगों की काफी जरूरत पड़ती है. जिस वजह से यह क्षेत्र बहुत फायदेमंद है.

इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च ने दो वर्षीय प्रोग्राम एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट की शुरुआत की है. स्टूडेंट्स को पहले साल में मैनेजमेंट स्किल, हेल्थकेयर लॉ और रेगुलेशन के बारे में पढ़ाया जाता है, जबकि दूसरे वर्ष में हॉस्पिटल ऑपरेशन मैनेजमेंट या मेडिकल टूरिज्म आदि के बारे में बताया जाता है.

प्लेसमेंट की बात करें, तो कोर्स पूरा करने के बाद हेल्थकेयर एक्जीक्यूटिव के तौर पर हॉस्पिटल, हॉस्पिटल ऑर्किटेक्चर फर्म में एडवाइजर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, चीफ मेडिकल ऑफिसर, ट्रेवल इंडस्ट्री में कंसल्टेंट आदि के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं.

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस, फार्मेसी और मेडिसिन में स्नातक डिग्री प्राप्त छात्र इस कोर्स में एंट्री ले सकते हैं. इस क्षेत्र में शुरू में 15 से 20 हजार रुपये वेतन मिलता है.

इंडस्ट्रियल एरिया प्लानिंग

इस क्षेत्र में लगे उद्योग जगत के विकास के लिए सरकार भी कारगर कदम बढ़ा चुकी है. इसमें स्पेशल इकोनॉमिक जोन, स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन और इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी शामिल हैं.

यही वजह है कि इंडस्ट्रियल एरिया मैनेजमेंट और प्लानिंग आज इंडस्ट्री की जरूरत बन गई है.

इस क्षेत्र में पेशेवरों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई संस्थान इस क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. इससे जुड़े अभ्यर्थी इंडस्ट्रियल एरिया की प्लानिंग, डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करते हैं.

जहां तक नौकरी की बात है, तो गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के साथ-साथ एनजीओ, रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान, कंसल्टें सी आदि में तमाम संभावनाएं नजर आती हैं.

डाटा स्टोरेज 

किसी भी कंपनी के लिए डाटा का काफी महत्व है. इस क्षेत्र में आज भी ऐसे लोगों की कमी महसूस की जा रही है जो संस्थान के पूरे विवरण को सही तरीके से सुनियोजित कर सके.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टोरेज नेटवर्किंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर किये हैं. कोर्स में प्रवेश के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ ही आईटी कंपनियों में कम से कम छह महीने तक काम करने का अनुभव जरूरी है.

डाटा स्टोरेज पेशेवर की शुरू में सैलरी 10 से 12 हजार रुपये के बीच होती है.

क्लीनिकल रिसर्च 

एक अध्ययन के मुताबिक, वर्तमान समय में क्लीनिकल रिसर्च में 50 हजार पेशेवरों की जरूरत है. नौकरी की संभावना को देखते हुए इस क्षेत्र में युवाओं की रुचि बढ़ती जा रही है.

कुछ इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं जिन्होंने क्लीनिकल रिसर्च से जुड़े कोर्स शुरू किये हैं. एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएम, बीई, बीटेक, बी फार्मा और बीएससी र्नसिंग आदि डिग्रीधारक क्लीनिकल रिसर्च से जुड़े कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

पब्लिक मैनेजमेंट 

पब्लिक मैनेजमेंट क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप पब्लिक सेक्टर के अलावा प्राइवेट सेक्टर में सक्रिय कंपनियों में नौकरी की तलाश कर सकते हैं.

डेवलपमेंट फाइनेंस एक्सपर्ट 

कहते हैं कि किसी इंडस्ट्री के विकास के लिए पेशेवर होना बहुत जरूरी है. इसे बनाए रखने के लिए आने वाले दिनों में डेवलपमेंट फाइनेंस में युवाओं के लिए रोजगार के काफी अवसर दिखते हैं.

कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक 60 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.

इसके अलावा, कैट स्कोर में कम से कम 85 अंक होने पर ही एडमिशन के लिए विचार किया जा सकता है. जहां तक प्लेसमेंट की बात है, तो एनजीओ, डेवलपमेंट कंपनी, बैंकों आदि में नौकरियां मिल सकती हैं. खास बात यह है कि इस फील्ड में सैलरी भी काफी अच्छी है.

मेट्रो टेक्नोलॉजी 

इस समय मेट्रो का विस्तार देश के कई प्रमुख शहरों में हो रहा है. यही वजह है कि मेट्रो टेक्नोलॉजी में पेशेवरों की मांग बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआईटी, दिल्ली और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच समझौता हुआ है जिसके तहत पेशेवर लोगों को मेट्रो टेक्नोलॉजी में ट्रेंड किया जाएगा.

यह एक साल का प्रोग्राम है. इसमें 12 कोर्स हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस समय देश में कंस्ट्रक्शन और मेट्रो रेल सिस्टम के ऑपरेशन से जुड़े ट्रेंड के लोगों की काफी कमी है.

बी.टेक या फिर बी. आर्क डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स पूरा करने में बाद मेट्रो रेल में नौकरी हासिल कर सकते हैं.

पैकेजिंग और प्रिंटिंग 

जो दिखता है, वही बिकता है. यह बात पैकेजिंग और प्रिंटिंग इंडस्ट्री पर भी लागू होती है. जिस प्रोडक्ट की पैकेजिंग जितनी अच्छी है, ग्राहक की नजर में वह उतनी ही जल्दी अपना असर छोड़ती है.

इन दिनों भारत में पैकेजिंग इंडस्ट्री रफ्तार पकड़ चुकी है इसीलिए पैकेजिंग से जुड़े लोगों की मांग भी बढ़ रही है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग नामक संस्था इससे जुड़े कई कोर्स ऑफर कर रही है जैसे- तीन महीने का र्सटिफिकेट प्रोग्राम इन पैकेजिंग, दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम आदि.

इस कोर्स में दाखिले के लिए आपको 12वीं और स्नातक पास होना चाहिए. कोर्स खत्म करने के बाद एफएमसीजी कंपनी, एक्सपोर्ट हाउस और प्रिंटिंग कंपनी में काम कर सकते हैं.

Monday, 29 July 2013

सीखें एक आसान से चित्र से "माडरेशन के विकल्प को हटाना"

सीखें एक आसान से चित्र से "माडरेशन के विकल्प को हटाना" 

अक्सर जब आप किसी नए ब्लॉगर के ब्लॉग पर जाते है और वहाँ पर उसके किसी भी लेख पर कोई टिप्पणी करते हैं तो टिप्पणी करने के बाद एक मेसेज डिस्प्ले होता है "your message will be visible after approval." इस प्रकार टिप्पणी करने के पश्चात दोबारा से कोई ब्लॉगर उसी पोस्ट पर ये टिप्पणी करता है कि कृपया आप अपने ब्लॉग से माडरेशन के विकल्प को निष्क्रिय करें | तो उस नए ब्लॉगर का उस ब्लॉगर के पास एक सन्देश प्राप्त होता है कि कृपया

वायरस को रोके

वायरस को रोके 

इस सॉफ्टवेर से आप आपने सिस्टम  में पेन ड्राइव से आने वाले वायरस को रोके