बैटरी को छत पर लगाइए, बिजली की समस्या से मुक्ति पाइए

कई
बार ऐसा होता होगा कि आप बाहर छुट्टी के दिन दोस्तों से मिलने निकले, पता
चला कल बिजली गुल रहने के कारण आपने फोन चार्ज नहीं किया, बैटरी डिस्चार्ज
है. आपने पूरे दिन घूमने का प्लान बनाया था पर अब फोन ऑफ हो जाने से आपको
चिंता लगी रहेगी कि कभी किसी आपात की स्थिति आ गई तो आपका परिवार आपसे
संपर्क नहीं कर पाएगा. झल्ला कर आप आधे समय में ही वापस आ जाते हैं. कभी
ऐसा भी हुआ होगा कि कल ऑफिस का कोई जरूरी काम छोड़ आप आ गए होंगे कि रास्ते
में लैपटॉप पर कर लेंगे. आप लैपटॉप निकालते हैं तो पता चलता है कि यह भी
चार्ज नहीं. कई बार आपको जरूरी काम करने होते हैं, बच्चों की कल परीक्षा है
और बिजली चली जाती है. इनवर्टर चलाते हैं पर वो भी चार्ज तो तब होगा न जब
बिजली रहेगी. अब गर्मी और मच्छर में आप काम कैसे करें और बच्चे पढ़ाई कैसे
करें. आप गर्मी और बिजली को कोसने लगते हैं. सोचिए क्या होता अगर आपके घर
की छत अपने सोलर सेल की तरह काम करती. आप कहेंगे ये ऐसा कैसे हो सकता है.
सौर ऊर्जा सुनने में अच्छी है पर इसके तामझाम अपने घर में स्थापित करना
इतना आसान नहीं है. पर सोचिए क्या हो अगर सोलर सिस्टम का तमाम तामझाम आप एक
ए-3 साइज पेपर में प्रिंट कर सकें.
No comments:
Post a Comment