google technologies is India's No. 1 Personal Technology blog. Ye hum nahi, Industry experts, laakho netizens aur karodo viewers kehte hain.
Wednesday, 31 July 2013
जानिए नौ कोर्स जो दिलाएं जॉब्स..............
![]() | |
बेरोजगारी की समस्या से आज के युवा परेशान हैं. नौकरी की तलाश में वे इधर-उधर भटक रहे हैं. सबकी यही ख्वाहिश होती है कि वे कोई ऐसा कोर्स करें जिससे आसानी से नौकरी मिल जाए.
करियर को लेकर युवाओं के मन में कई तरह के सवाल हैं. मसलन, कौन-सा विषय लेना ठीक रहेगा? किस फील्ड में रोजगार मिलने की ज्यादा गुंजाइश है और उसके लिए किस तरह की तैयारियां जरूरी हैं?
अगर आप भी इसी तरह के सवालों से जूझ रहे हैं तो आपको बता रहे हैं करियर के लिए नौ नयी मंजिलें, जिनमें नौकरी की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं- पहला है फैशन स्टाइलिंग.
फैशन स्टाइलिंग
भारत के लिए फैशन स्टाइलिंग नया क्षेत्र है. लेकिन अब फैशन के प्रति लोगों के बढ़ते लगाव की वजह से इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध है. यदि आप लोगों को स्टाइलिश बनाने का हुनर रखते हैं, तो फैशन स्टाइलिंग में काफी अच्छा करियर बन सकता है.
इस क्षेत्र में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने काम को कितना हुनर के साथ करते हैं और खुद की मार्केटिंग किस तरह से कर पाते हैं.
साथ ही, फैशन वर्ल्ड के बारे में भी जानकारी जरूर होनी चाहिए. इस कोर्स में मेकअप नॉलेज, हेयर स्टाइल, फोटोग्राफी, कम्प्यूटर और आईटी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है.
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है. कोर्स पूरा करने के बाद आप फैशन हाउस, ऐड फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
हेल्थ मैनेजमेंट
हेल्थकेयर का क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है. ऐसे में, इस क्षेत्र में पेशेवर लोगों की काफी जरूरत पड़ती है. जिस वजह से यह क्षेत्र बहुत फायदेमंद है.
इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च ने दो वर्षीय प्रोग्राम एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट की शुरुआत की है. स्टूडेंट्स को पहले साल में मैनेजमेंट स्किल, हेल्थकेयर लॉ और रेगुलेशन के बारे में पढ़ाया जाता है, जबकि दूसरे वर्ष में हॉस्पिटल ऑपरेशन मैनेजमेंट या मेडिकल टूरिज्म आदि के बारे में बताया जाता है.
प्लेसमेंट की बात करें, तो कोर्स पूरा करने के बाद हेल्थकेयर एक्जीक्यूटिव के तौर पर हॉस्पिटल, हॉस्पिटल ऑर्किटेक्चर फर्म में एडवाइजर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, चीफ मेडिकल ऑफिसर, ट्रेवल इंडस्ट्री में कंसल्टेंट आदि के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस, फार्मेसी और मेडिसिन में स्नातक डिग्री प्राप्त छात्र इस कोर्स में एंट्री ले सकते हैं. इस क्षेत्र में शुरू में 15 से 20 हजार रुपये वेतन मिलता है.
इंडस्ट्रियल एरिया प्लानिंग
इस क्षेत्र में लगे उद्योग जगत के विकास के लिए सरकार भी कारगर कदम बढ़ा चुकी है. इसमें स्पेशल इकोनॉमिक जोन, स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन और इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी शामिल हैं.
यही वजह है कि इंडस्ट्रियल एरिया मैनेजमेंट और प्लानिंग आज इंडस्ट्री की जरूरत बन गई है.
इस क्षेत्र में पेशेवरों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई संस्थान इस क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. इससे जुड़े अभ्यर्थी इंडस्ट्रियल एरिया की प्लानिंग, डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करते हैं.
जहां तक नौकरी की बात है, तो गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के साथ-साथ एनजीओ, रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान, कंसल्टें सी आदि में तमाम संभावनाएं नजर आती हैं.
डाटा स्टोरेज
किसी भी कंपनी के लिए डाटा का काफी महत्व है. इस क्षेत्र में आज भी ऐसे लोगों की कमी महसूस की जा रही है जो संस्थान के पूरे विवरण को सही तरीके से सुनियोजित कर सके.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टोरेज नेटवर्किंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर किये हैं. कोर्स में प्रवेश के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ ही आईटी कंपनियों में कम से कम छह महीने तक काम करने का अनुभव जरूरी है.
डाटा स्टोरेज पेशेवर की शुरू में सैलरी 10 से 12 हजार रुपये के बीच होती है.
क्लीनिकल रिसर्च
एक अध्ययन के मुताबिक, वर्तमान समय में क्लीनिकल रिसर्च में 50 हजार पेशेवरों की जरूरत है. नौकरी की संभावना को देखते हुए इस क्षेत्र में युवाओं की रुचि बढ़ती जा रही है.
कुछ इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं जिन्होंने क्लीनिकल रिसर्च से जुड़े कोर्स शुरू किये हैं. एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएम, बीई, बीटेक, बी फार्मा और बीएससी र्नसिंग आदि डिग्रीधारक क्लीनिकल रिसर्च से जुड़े कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
पब्लिक मैनेजमेंट
पब्लिक मैनेजमेंट क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप पब्लिक सेक्टर के अलावा प्राइवेट सेक्टर में सक्रिय कंपनियों में नौकरी की तलाश कर सकते हैं.
डेवलपमेंट फाइनेंस एक्सपर्ट
कहते हैं कि किसी इंडस्ट्री के विकास के लिए पेशेवर होना बहुत जरूरी है. इसे बनाए रखने के लिए आने वाले दिनों में डेवलपमेंट फाइनेंस में युवाओं के लिए रोजगार के काफी अवसर दिखते हैं.
कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक 60 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.
इसके अलावा, कैट स्कोर में कम से कम 85 अंक होने पर ही एडमिशन के लिए विचार किया जा सकता है. जहां तक प्लेसमेंट की बात है, तो एनजीओ, डेवलपमेंट कंपनी, बैंकों आदि में नौकरियां मिल सकती हैं. खास बात यह है कि इस फील्ड में सैलरी भी काफी अच्छी है.
मेट्रो टेक्नोलॉजी
इस समय मेट्रो का विस्तार देश के कई प्रमुख शहरों में हो रहा है. यही वजह है कि मेट्रो टेक्नोलॉजी में पेशेवरों की मांग बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआईटी, दिल्ली और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच समझौता हुआ है जिसके तहत पेशेवर लोगों को मेट्रो टेक्नोलॉजी में ट्रेंड किया जाएगा.
यह एक साल का प्रोग्राम है. इसमें 12 कोर्स हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस समय देश में कंस्ट्रक्शन और मेट्रो रेल सिस्टम के ऑपरेशन से जुड़े ट्रेंड के लोगों की काफी कमी है.
बी.टेक या फिर बी. आर्क डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स पूरा करने में बाद मेट्रो रेल में नौकरी हासिल कर सकते हैं.
पैकेजिंग और प्रिंटिंग
जो दिखता है, वही बिकता है. यह बात पैकेजिंग और प्रिंटिंग इंडस्ट्री पर भी लागू होती है. जिस प्रोडक्ट की पैकेजिंग जितनी अच्छी है, ग्राहक की नजर में वह उतनी ही जल्दी अपना असर छोड़ती है.
इन दिनों भारत में पैकेजिंग इंडस्ट्री रफ्तार पकड़ चुकी है इसीलिए पैकेजिंग से जुड़े लोगों की मांग भी बढ़ रही है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग नामक संस्था इससे जुड़े कई कोर्स ऑफर कर रही है जैसे- तीन महीने का र्सटिफिकेट प्रोग्राम इन पैकेजिंग, दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम आदि.
इस कोर्स में दाखिले के लिए आपको 12वीं और स्नातक पास होना चाहिए. कोर्स खत्म करने के बाद एफएमसीजी कंपनी, एक्सपोर्ट हाउस और प्रिंटिंग कंपनी में काम कर सकते हैं.
Monday, 29 July 2013
सीखें एक आसान से चित्र से "माडरेशन के विकल्प को हटाना"
सीखें एक आसान से चित्र से "माडरेशन के विकल्प को हटाना"
अक्सर जब आप किसी नए ब्लॉगर के ब्लॉग पर जाते है और वहाँ पर उसके किसी भी लेख पर कोई टिप्पणी करते हैं तो टिप्पणी करने के बाद एक मेसेज डिस्प्ले होता है "your message will be visible after approval." इस प्रकार टिप्पणी करने के पश्चात दोबारा से कोई ब्लॉगर उसी पोस्ट पर ये टिप्पणी करता है कि कृपया आप अपने ब्लॉग से माडरेशन के विकल्प को निष्क्रिय करें | तो उस नए ब्लॉगर का उस ब्लॉगर के पास एक सन्देश प्राप्त होता है कि कृपया
new year greeting..............................
नये साल पर कुछ बेहतरीन ग्रीटिंग आपके लिए
इन ग्रीटिंग को यदि आप सहेज कर रखना चाहते हैं तो बहुत आसान है, बस किसी भी ग्रीटिंग पर माउस के लेफ्ट बटन को दबा कर ड्रैग करें व अपने कंप्यूटर में जिस फोल्डर में रखना चाहते हैं वहां पर ड्राप कर दें यानी की माउस के
ऐ खुदा तू ही समझा माँ को ……….
ऐ खुदा तू ही समझा माँ को ……….
मोबाइल फ़ोन के नंबर यूं संभालिए
मोबाइल फ़ोन के नंबर यूं संभालिए
मोबाइल फ़ोन में नए नंबर धीरे-धीरे साल दर साल जमा होते रहते हैं. इनमें से कुछ नंबर फ़ोन की मेमोरी में जमा होते रहते हैं और कुछ फ़ोन के सिम कार्ड में, और आजकल तो फ़ोन आपको फ़ोन के माइक्रो एस.डी. कार्ड में भी नंबर रखने की सुविधा देते हैं. फोन नंबर पहले हाथ से लिखी जाने वाली टेलीफ़ोन डायरियों में लिखे जाते थे पर शायद ही आज कोई ऐसा करता हो.
सीडी डाइव को लोक करें
सीडी डाइव को लोक करें
आपके कम्पयूटर से डाटा चुराने का दूसरा तरीका है सीडी के द्वारा तो आज मै आपके लिए लाया हुँ ऐसा साँफ्टवेयर जो आपकी सीडी डाइव को लोक करता है और आपका डाटा चोरी होने से रोकता है।
फोन बैंकिंग से आसान होगी जिंदगी
फोन बैंकिंग से आसान होगी जिंदगी

कहीं आपके बच्चे की कमजोरी का कारण फेसबुक तो नहीं?
कहीं आपके बच्चे की कमजोरी का कारण फेसबुक तो नहीं?
Bad Impacts of Facebook
सोशल
नेटवर्किंग के फायदों से तो सभी परिचित हैं पर इसके नुकसान शायद आपको पता न
हों. आप चौंकेंगे पर रिसर्च कहती है कि फेसबुक (Facebook) आपके बच्चे को
पढाई में कमजोर कर सकता है. सोशल मीडिया के प्रभावों पर किया गया एक अध्ययन
इसे युवा छात्र-छात्राओं के एकैडेमिक रिपोर्ट के लिये नुकसानदेह बताता है.
इसके अनुसार रिसर्च में शामिल कुछ महिलाओं को
kuch computer ke bare mai
बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये
किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें। इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।
यू-ट्यूब पर प्रदर्शित वीडियो की गुणवत्ता कम ज्यादा कर के
हम उसके लोड होने का समय भी कम ज्यादा कर सकते हैं। और वीडियो को थोड़ा अच्छा या थोड़ा खराब देख सकते हैं। गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी लोड होने में उतना अधिक समय लगेगा। वीडियो की गुणवत्ता प्लेयर के निचले दाएँ हिस्से में एक संख्या के रूप में लिखी होती है और उसी जगह क्लिक करके उसे बदला भी जा सकता है। ये संख्याएँ कुछ इस प्रकार होती हैं २४०p, ३६०p, ७२०p, १०८०p इत्यादि। जितनी बड़ी संख्या उतनी अच्छी गुणवत्ता।
सभी ब्राउज़रों के लिये उपलब्ध
XMarks (http://www.xmarks.com) एक्सटेंशन के द्वारा एक कंप्यूटर पर किसी एक ब्राउज़र में लगाये गये पुस्तचिह्न (बुकमार्क या फ़ेवरेट्स) अनेकों कंप्यूटरों तथा ब्राउज़रों पर एक साथ लाए जा सकते हैं। केवल उन सब जगह एक्समार्कस इन्सटॉल होना चाहिये। यही नहीं, इस एक्सटेंशन के द्वारा ब्राउज़िंग इतिहास, खुले टैब, तथा कूटशब्दों के साथ भी यही किया जा सकता है।
इंटरनेट पर चैट तथा बातचीत करने के लिए कई अलग-अलग सॉफ़्टवेयर हैं जैसे कि गूगल टॉक, याहू मैसेंजर, स्काईप, इत्यादि। इन सबको अलग-अलग प्रयोग करने की जगह अगर पिडगिन (http://pidgin.im/ ) नामक मुक्त सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल किया जाय तो यह लगभग सभी चैट सॉफ़्टवेयर का काम अकेले ही कर सकता है। इसके द्वारा किसी भी ऐकाउंट से चैट की जा सकती है चाहें वो गूगल हो, हॉटमेल, याहू, फ़ेसबुक, या कोई और। यही नहीं इसमें एक ही बार में अनेक ऐकाउंट से चैट तथा बात की जा सकती है। इसका एक और आकर्षण यह है कि यह विंडोज़ के साथ-साथ अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे मैक ओ एस, लिनक्स, बी एस डी, इत्यादि पर भी उपलब्ध है।
गूगल प्लस (Google+) फ़ेसबुक की तरह का एक सामाजिक जालस्थल है जिसे गूगल ने बनाया है। इसका प्रमुख आकर्षण यह है कि आपको आवश्यक रूप से अपने परिचितों को अलग-अलग "श्रेणियों" (Circles) में बाँटना होता है जो कि बड़ी आसानी से हो जाता है। हर श्रेणी में अलग जानकारी डाली (पोस्ट की) जा सकती है जो बाकी सभी श्रेणियों से छुपी रहती है।
किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें। इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।
यू-ट्यूब पर प्रदर्शित वीडियो की गुणवत्ता कम ज्यादा कर के
हम उसके लोड होने का समय भी कम ज्यादा कर सकते हैं। और वीडियो को थोड़ा अच्छा या थोड़ा खराब देख सकते हैं। गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी लोड होने में उतना अधिक समय लगेगा। वीडियो की गुणवत्ता प्लेयर के निचले दाएँ हिस्से में एक संख्या के रूप में लिखी होती है और उसी जगह क्लिक करके उसे बदला भी जा सकता है। ये संख्याएँ कुछ इस प्रकार होती हैं २४०p, ३६०p, ७२०p, १०८०p इत्यादि। जितनी बड़ी संख्या उतनी अच्छी गुणवत्ता।
सभी ब्राउज़रों के लिये उपलब्ध
XMarks (http://www.xmarks.com) एक्सटेंशन के द्वारा एक कंप्यूटर पर किसी एक ब्राउज़र में लगाये गये पुस्तचिह्न (बुकमार्क या फ़ेवरेट्स) अनेकों कंप्यूटरों तथा ब्राउज़रों पर एक साथ लाए जा सकते हैं। केवल उन सब जगह एक्समार्कस इन्सटॉल होना चाहिये। यही नहीं, इस एक्सटेंशन के द्वारा ब्राउज़िंग इतिहास, खुले टैब, तथा कूटशब्दों के साथ भी यही किया जा सकता है।
इंटरनेट पर चैट तथा बातचीत करने के लिए कई अलग-अलग सॉफ़्टवेयर हैं जैसे कि गूगल टॉक, याहू मैसेंजर, स्काईप, इत्यादि। इन सबको अलग-अलग प्रयोग करने की जगह अगर पिडगिन (http://pidgin.im/ ) नामक मुक्त सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल किया जाय तो यह लगभग सभी चैट सॉफ़्टवेयर का काम अकेले ही कर सकता है। इसके द्वारा किसी भी ऐकाउंट से चैट की जा सकती है चाहें वो गूगल हो, हॉटमेल, याहू, फ़ेसबुक, या कोई और। यही नहीं इसमें एक ही बार में अनेक ऐकाउंट से चैट तथा बात की जा सकती है। इसका एक और आकर्षण यह है कि यह विंडोज़ के साथ-साथ अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे मैक ओ एस, लिनक्स, बी एस डी, इत्यादि पर भी उपलब्ध है।
गूगल प्लस (Google+) फ़ेसबुक की तरह का एक सामाजिक जालस्थल है जिसे गूगल ने बनाया है। इसका प्रमुख आकर्षण यह है कि आपको आवश्यक रूप से अपने परिचितों को अलग-अलग "श्रेणियों" (Circles) में बाँटना होता है जो कि बड़ी आसानी से हो जाता है। हर श्रेणी में अलग जानकारी डाली (पोस्ट की) जा सकती है जो बाकी सभी श्रेणियों से छुपी रहती है।
महँगे ऐंटी वाईरस की जगह मुफ्त के अनेक ऐंटी वाईरस
नॉर्टन तथा मैक ऐफी जैसे महँगे ऐंटी वाईरस की जगह
मुफ्त के अनेक ऐंटी वाईरस उपलब्ध हैं जो गुणवत्ता में किसी
भी तरह से कम नहीं हैं। इनमें से मुख्य निम्नलिखित हैं-
१. अवास्ट फ़्री ऐँटी वाईरस - http://www.avast.com/free-antivirus-download २. अविरा ऐंटीविर पर्सनल फ़्री ऐँटी वाईरस - http://www.avira.com/en/avira-free-antivirus ३. माईक्रोसॉफ़्ट सिक्योरिटी एसेन्शियल्स - http://www.microsoft.com/en-in/security_essentials/default.aspx ४. पांडा क्लाउड ऐँटी वाईरस - http://www.cloudantivirus.com/en/ ५. कोमोडो इंटरनेट सिक्योरिटी प्रीमियम - http://www.comodo.com/home/internet-security/free-internet-security.php
१. अवास्ट फ़्री ऐँटी वाईरस - http://www.avast.com/free-antivirus-download २. अविरा ऐंटीविर पर्सनल फ़्री ऐँटी वाईरस - http://www.avira.com/en/avira-free-antivirus ३. माईक्रोसॉफ़्ट सिक्योरिटी एसेन्शियल्स - http://www.microsoft.com/en-in/security_essentials/default.aspx ४. पांडा क्लाउड ऐँटी वाईरस - http://www.cloudantivirus.com/en/ ५. कोमोडो इंटरनेट सिक्योरिटी प्रीमियम - http://www.comodo.com/home/internet-security/free-internet-security.php
0 बेलेंश पर किसी भी सिम का नंबर पता लगाये इस ट्रिक से
0 बेलेंश पर किसी भी सिम का नंबर पता लगाये इस ट्रिक से

मोबाइल फोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बढ़ा है एक साथ 2 या 3
सिम रखने का चलन। आज के टाइम में लगभग हर किसी के पास 2 या 3 सिम जरुर
होंगे। हर सिम का इस्तेमाल अलग अलग किया जाता है। कोई सस्ते नेट की वजह से
दो सिम रखता है। तो कोई सस्ती कॉल की वजह से 2 सिम रखता है। सबकी अपनी अपनी
पसंद है।
लेकिन अक्सर इतने सिम रखने की वजह से हम सिम का नम्बर भूल जाते है। बहुत
से लोगो के साथ अक्सर ऐसा ही होता है। अचानक से मोबाइल में बेलेंश ख़त्म हो
जाता है और हमे उसका नम्बर भी याद ना हो तो सबसे बड़ी परेशानी उसे रिचार्च
करने में आती है। जब नंबर ही याद नहीं तो मोबाइल में रिचार्च केसे होगा।
वेसे तो बहुत सी कम्पनिया अपने रिचार्च कूपन भी उपलब्ध कराती है। लेकिन कभी
बाजार में ये भी उपलब्ध नहीं रहते अब केसे करोगे रिचार्च। 0 बेलेंश होने
पर ना तो कस्टमर केयर का नम्बर लगेगा और ना ही बिना मोबाइल नम्बर के आपका
मोबाइल रिचार्च हो पायेगा।
आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अक्सर अपना मोबाइल नंबर भूल जाते है।
आज की पोस्ट के बाद उन्हें अपना मोबाइल नम्बर बिना बेलेंश के ही पता चल
जाएगा। निचे मैं उन कम्पनियों की ट्रिक दे रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने
मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है।
1. AIRTEL
Type FREE and send it to 54321(tollfree) OR send a blank sms to 59103(tollfree), u will receive your mobile no. in a sms, Or dial *140*1600#, *400*2*1*10#, *121*9#
2. AIRCEL
On your aircel mobile dial *122*131# or *888#
3. TATA DOCOMO
To find docomo sim no. dial *1# or *580# or *124#
4. RELIANCE
On your reliance mobile dial *1# or *111#
5. IDEA
To find idea sim no. dial *1# or *789# or *100# or *131*1#
6. VODAFONE
On your vodafone mobile dial *555# or *555*0# or *111*2#
7. LOOP
To find loop mobile sim no. dial *1# or *001#
8. VIRGIN MOBILE
On your virgin mobile dial *1#
9. VIDEOCON
To find videocon mobile sim no. dial *1#
10. BSNL
Call 24365 and ask them And You just need to send a GPRSPRE to 53733 from your BSNL sim card.
11. UNINOR
To find videocon mobile sim no Dial Number *555#
plz try it...................................
मोबाईल का डाटा किजिए ओनलाइन स्टोर
मोबाईल का डाटा किजिए ओनलाइन स्टोर
अपने मोबाईल का डाटा किजिए ओनलाइन स्टोर अगर आपके पास नोकिया का मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल का डाटा नोकिया की साइड पर जाकर ओनलाइन स्टोर कर सकते है और आप उस साइड जाकर अपने फोन के लिए सौफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते है।फोन पर फ्री में करनी हो बात तो आजमाएं यह उपाय
फोन पर फ्री में करनी हो बात तो आजमाएं यह उपाय
मोबाइल फोन आज हर किसी की मुख्य जरूरत है. लेकिन मोबाइल फोन रखना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. मोबाइल बिल की बढ़ती रकम हमेशा आज के युवाओं पर अधिक प्रेशर डालती है. लेकिन लगता है देश में हर तरफ महंगाई से परेशान कांग्रेस सरकार युवाओं को लुभाने की दिशा में उनकी मनपसंद मोबाइल और फोन कॉल (Free Calls) को फ्री करने के मूड में है.
हाल ही
में टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने कहा है कि आने वाले समय में कंपनियों
को ऐसे इंतजाम करने चाहिए कि फोन पर बात करने के लिए लोगों को पैसे न
चुकाने पड़ें. अब कपिल सिब्बल जी की यह बात कब सच होगी यह तो नहीं पता
लेकिन हां, अगर आप इंटरनेट से फ्री कॉल करना चाहते हैं तो आपको किसी का
इंतजार नहीं करना बस कुछ आसान टिप्स आजमाइए और मजे उठाइए फ्री इंटरनेट कॉल्स (Free Internet Calls) का.
FREE Video Calling Software : फ्री इंटरनेट कॉल्स कैसे करें

‘स्काइप’
पर ऑडियो-वीडियो कॉल्स करना सबसे बेहतर होता है. आपको सिर्फ स्काइप की
वेबसाइट (skype.com) से एक फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर कंप्यूटर में इंस्टॉल
करना होता है. यह सॉफ्टवेयर स्काइप के नाम से ही वहां मौजूद है.
यह एक आम इन्स्टैंट मैसेंजर सॉफ्टवेयर जैसा ही दिखता है. इसको डाउनलोड करने के बाद आपको स्काइप (Skype) की मेंबरशिप लेने होगी और फिर आपको लॉगिन आईडी आदि मिलेगा जिसकी मदद से आप आगे कभी भी लॉगिन कर सकेंगे.
अब आप इस सॉफ़्टवेयर की मदद से कहीं भी बैठकर किसी से भी बातें कर सकते हैं और वह भी फ्री में. लेकिन हां, इस बात का ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति से आपको बात करनी हो उसके पास भी स्काइप की मेंबरशिप होनी चाहिए. स्काइप की मेंबरशिप फ्री है. स्काइप (Skype) से आप वीडियो कॉल के अलावा तीन या तीन से ज्यादा लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल, इंस्टैंट मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर भी कर सकते हैं.

गूगल पर
अभी तक आपने जीमेल का इस्तेमाल और सर्च किया है लेकिन अब मौका आ चुका है
कि आप गूगल के कॉल भी करें. गूगल पर फोन कॉल का मजा लेने के लिए आपको सिर्फ
माइक्रोफोन, वेब कैमरा, स्पीकर और इंटरनेट चाहिए.
गूगल ने हाल ही में वायस (Google Voice) और वीडियो चैट (Video Chat on Google Talk) के लिए एक छोटा-सा ‘प्लग इन’ (इंटरनेट ब्राउजर में नया फीचर जोड़ने वाला सॉफ्टवेयर) फ्री उपलब्ध कराया है, जिसे गूगल टॉक (GTalk)
की वेबसाइट से डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके बाद आप जी-मेल,
आई-गूगल और ऑरकुट आदि में साइन-इन करके वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं.
Free Internet Calling on OOVOO: ऊवू
ऊवू (oovoo.com) आपको फ्री
कॉल करने की बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है. ऊवू को इस्तेमाल करने के लिए
आपको पहले ऊवू सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा. यह सॉफ्टवेयर दूसरे
मैसेजिंग सॉफ्टवेयरों और ई-मेल आदि के दोस्तों को भी अपनी लिस्ट में ऐड कर
सकते हैं. चैटिंग और फाइल शेयरिंग के साथ-साथ आप इसकी मदद से अपने दोस्तों
के वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं चाहे उनके कंप्यूटर में ऊवू सॉफ्टवेयर
इंस्टॉल्ड हो या ना हो.
अब कुछ बेहद जरूरी बात
अगर आप
कंप्यूटर के द्वारा कॉल का मजा लेना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ बेसिक
चीजों का ध्यान रखना आवश्यक होगा. सबसे पहले तो आपको पास अच्छी क्वालिटी के
स्पीकर, साउंड कार्ड, माइक्रोफोन और वेब कैमरा होना जरूरी है. साथ ही इन
सभी के ड्राइवर सही ढंग से पड़े होने चाहिए. अगर आपको बात करने या दूसरी
तरह से आनी वाली आवाज को सुनने में दिक्कत हो रही है तो हो सकता है आपके
सिस्टम यानि कंप्यूटर में ही कुछ खराबी है. तो चलिए और आज ही मजा लीजिए
फ्री इंटरनेट कॉल का.
sir g agar aapko hamari post pasand aaye to share jarure kijiyega...........................
ATM Tips in Hindi: कभी एटीएम कार्ड खो जाए तो आजमाएं यह उपाए
ATM Tips in Hindi: कभी एटीएम कार्ड खो जाए तो आजमाएं यह उपाए
पिछले अंक में हमने एटीएम से जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में आपको अवगत कराया था और अब इस अंक में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो एटीएम कार्ड गुम होने की स्थिति में आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर कहीं गलती से एटीएम कार्ड खो जाए तो या कोई और आपके एटीएम कार्ड का गलत इस्तेमाल करे तो इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हां, सावधान होने की जरूरत अवश्य है. एटीएम कार्ड खोते ही इसे मात्र बंद करवाना ही एकमात्र उपाय नहीं है और भी कई बातें होती हैं जो आपको ध्यान रखनी चाहिए:

एटीएम
कार्ड खो जाने की स्थिति में सबसे पहले एटीएम कार्ड जारी करने वाले बैंक को
सूचना दें. इसके लिए कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करा कर शिकायत संख्या
प्राप्त करें. इसके बाद बैंक आपका एटीएम तुरंत ब्लॉक कर देगा. शिकायत
संख्या के बाद ही पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज़ कराई जा सकती है.
कानूनी दांव-पेंच
बिना आपकी जानकारी के अगर कोई आपका एटीएम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उस व्यक्ति पर कानूनी केस बनता है.
अगर बैंक शिकायत दर्ज करने में देरी करे या उसे दर्ज न करे तो……
अगर बैंक
एटीएम-कम-डेबिट कार्ड खो जाने की शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करे तो इसके
लिए उपयोगकर्ता कंज्यूमर एक्ट के तहत बैंक पर भी केस कर सकता है. सेवा में
कमी के लिए यह केस किया जा सकता है.
पिन नंबर बदलना ना भूलें
एटीएम
कार्ड के गुम होने या पिन नंबर भूल जाने की स्थिति में लिखित शिकायत करने
के एक हफ्ते में नया पिन नंबर इश्यू कर दिया जाता है. बैंक द्वारा मिले
पिन नंबर को जितना जल्दी हो सके बदल दें.
क्या करें जब आपका प्यार एकतरफा हो
क्या करें जब आपका प्यार एकतरफा हो
जब प्यार दोनों तरफ बराबर हो, तो यह हमें दुनिया की सारी खुशियाँ देता
है लेकिन जब प्यार एकतरफा हो तो केवल गम देता है. किशोरावस्था और युवावस्था में
प्यार तथा आकर्षण अक्सर हो जाया करते हैं. जहाँ प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को बहुत
प्यार करते हों, वहाँ दोनों की जिंदगी में हमेशा खुशियाँ मौजूद रहती है. वहीँ
एकतरफा प्यार प्रेमी-प्रेमिका दोनों की जिंदगी को दर्द से भर देता है. एकतरफा
प्यार में नाकाम हुए लोगों में से बहुत कम लोग प्यार में न सुनने के बाद अपनेआप को
आसानी से संभाल पाते हैं.
दुनिया की भीड़ में जहाँ हर कोई अकेला होता है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो किसी को प्यार करे और कोई उससे प्यार करे. इसी भीड़ में जब कोई ऐसा चेहरा हमें नजर आता है, जिसे देखने के साथ हीं हमारे दिल की धड़कनें तेज हो जाती है. तो दिल केवल इतना हीं चाहता है कि हम उनके हो जाएँ और वो हमारे हो जाएँ. प्यार करने के बाद बात आती है, प्यार के इजहार करने की. क्योंकि जबतक हम सामनेवाले व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार नहीं करेंगे, तबतक उन्हें हमारे प्यार के बारे में कैसे पता चलेगा. और हमें कैसे पता चलेगा कि उनके दिल में हमारे लिए कोई जगह है भी या नहीं.
यही है प्यार का दोराहा, जहाँ अगर प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक दूसरे से प्यार करें तो प्यार, प्यार हीं रहता है. लेकिन अगर सामनेवाला व्यक्ति न कह दे, तो यही प्यार एकतरफा प्यार बनकर रह जाता है. प्यार करना कभी गुनाह नहीं है लेकिन अपना प्यार जबरदस्ती सामनेवाले पर थोपना गुनाह है.
क्या करें जब आपको हो जाए एकतरफा प्यार :
1. मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार रहें कि अगर सामनेवाला व्यक्ति आपके प्यार को अस्वीकार भी कर देगा तो आप टूटेंगे नहीं.2. अपने प्यार का नकारात्मक प्रभाव अपने पढ़ाई या कैरियर पर ना पड़ने दें.3. जितनी जल्दी हो सके अपने प्रेमी/प्रेमिका को भूल जाएँ, क्योंकि वो आपके बिना ज्यादा खुश है. अगर आप उसकी न सुनने के बावजूद उस पर अपना प्यार थोपेंगे तो यह उसकी खुशियाँ छीन लेगा. और एक सच्चा प्रेमी कब चाहता है कि वो अपने प्रेमी/प्रेमिका की खुशियाँ छीन ले ?4. खुद को व्यस्त रखें, समय हर जख्म को भर देता है. कुछ समय के बाद आप जिंदगी में नई शुरुआत कर पाएंगे.5. किसी के बहकावे में आकर एक भी गलत कदम ना उठाएं.6. उन लोगों के बारे में सोचें जिनकी सारी खुशियाँ आप पर टिकी है.7. हिंसा का सहारा कभी न लें.8. अपने प्रेमी/प्रेमिका के प्रति अपने मन में कोई मैल न रखें. और न हीं उससे बदला लेने की सोचें. न हीं उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करें. ( क्योंकि प्यार खुशियाँ देता है, घर बसाता है. सामनेवाले को दुःख देना और उनकी जिंदगी बर्बाद करना तो दुश्मनों का काम है. अगर आप सामनेवाले की जिंदगी बर्बाद करते हैं तो, एक बात तय है, आपका प्यार, प्यार न होकर एक स्वार्थ(हवस) था, और अपने स्वार्थ की पूर्ति न होने का आप सामनेवाले से बदला ले रहे हैं )9. प्यार में न सुनने के तुरंत बाद किसी से प्यार के चक्कर में न पड़ें. आप भावुकता में गलत फैसला भी ले सकते हैं. और हो सकता है कि इसके लिए आपको जिंदगी भर पछताना पड़े.10. कम उम्र में प्यार के चक्कर में न पड़ें क्योंकि कम उम्र का प्यार आकर्षण होता है.11. क्योंकि आपको अपना प्यार नहीं मिला इसका यह मतलब नहीं है कि जो आपसे प्यार करता हो, आप उसके प्यार को भी नकार दें.12. असली जिंदगी में फिल्मी तरीके न अपनाएं, क्योंकि फिल्मों की कहानी काल्पनिक होती है जो जिंदगी की वास्तविकता से हमेशा मेल नहीं खाती है.13. गम दूर के नाम पर कभी नशे का सहारा ना लें.
दुनिया की भीड़ में जहाँ हर कोई अकेला होता है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो किसी को प्यार करे और कोई उससे प्यार करे. इसी भीड़ में जब कोई ऐसा चेहरा हमें नजर आता है, जिसे देखने के साथ हीं हमारे दिल की धड़कनें तेज हो जाती है. तो दिल केवल इतना हीं चाहता है कि हम उनके हो जाएँ और वो हमारे हो जाएँ. प्यार करने के बाद बात आती है, प्यार के इजहार करने की. क्योंकि जबतक हम सामनेवाले व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार नहीं करेंगे, तबतक उन्हें हमारे प्यार के बारे में कैसे पता चलेगा. और हमें कैसे पता चलेगा कि उनके दिल में हमारे लिए कोई जगह है भी या नहीं.
यही है प्यार का दोराहा, जहाँ अगर प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक दूसरे से प्यार करें तो प्यार, प्यार हीं रहता है. लेकिन अगर सामनेवाला व्यक्ति न कह दे, तो यही प्यार एकतरफा प्यार बनकर रह जाता है. प्यार करना कभी गुनाह नहीं है लेकिन अपना प्यार जबरदस्ती सामनेवाले पर थोपना गुनाह है.
क्या करें जब आपको हो जाए एकतरफा प्यार :
1. मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार रहें कि अगर सामनेवाला व्यक्ति आपके प्यार को अस्वीकार भी कर देगा तो आप टूटेंगे नहीं.2. अपने प्यार का नकारात्मक प्रभाव अपने पढ़ाई या कैरियर पर ना पड़ने दें.3. जितनी जल्दी हो सके अपने प्रेमी/प्रेमिका को भूल जाएँ, क्योंकि वो आपके बिना ज्यादा खुश है. अगर आप उसकी न सुनने के बावजूद उस पर अपना प्यार थोपेंगे तो यह उसकी खुशियाँ छीन लेगा. और एक सच्चा प्रेमी कब चाहता है कि वो अपने प्रेमी/प्रेमिका की खुशियाँ छीन ले ?4. खुद को व्यस्त रखें, समय हर जख्म को भर देता है. कुछ समय के बाद आप जिंदगी में नई शुरुआत कर पाएंगे.5. किसी के बहकावे में आकर एक भी गलत कदम ना उठाएं.6. उन लोगों के बारे में सोचें जिनकी सारी खुशियाँ आप पर टिकी है.7. हिंसा का सहारा कभी न लें.8. अपने प्रेमी/प्रेमिका के प्रति अपने मन में कोई मैल न रखें. और न हीं उससे बदला लेने की सोचें. न हीं उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करें. ( क्योंकि प्यार खुशियाँ देता है, घर बसाता है. सामनेवाले को दुःख देना और उनकी जिंदगी बर्बाद करना तो दुश्मनों का काम है. अगर आप सामनेवाले की जिंदगी बर्बाद करते हैं तो, एक बात तय है, आपका प्यार, प्यार न होकर एक स्वार्थ(हवस) था, और अपने स्वार्थ की पूर्ति न होने का आप सामनेवाले से बदला ले रहे हैं )9. प्यार में न सुनने के तुरंत बाद किसी से प्यार के चक्कर में न पड़ें. आप भावुकता में गलत फैसला भी ले सकते हैं. और हो सकता है कि इसके लिए आपको जिंदगी भर पछताना पड़े.10. कम उम्र में प्यार के चक्कर में न पड़ें क्योंकि कम उम्र का प्यार आकर्षण होता है.11. क्योंकि आपको अपना प्यार नहीं मिला इसका यह मतलब नहीं है कि जो आपसे प्यार करता हो, आप उसके प्यार को भी नकार दें.12. असली जिंदगी में फिल्मी तरीके न अपनाएं, क्योंकि फिल्मों की कहानी काल्पनिक होती है जो जिंदगी की वास्तविकता से हमेशा मेल नहीं खाती है.13. गम दूर के नाम पर कभी नशे का सहारा ना लें.
बिना इटरनेट के मेल करे----------->>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
बिना इटरनेट के मेल करे
आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है , और बिना इटरनेट के किसी को मेल करना चाहे या फ़िर आप इन्टरनेट चार्जेस की बचत करना चाहते है तो ये सुविधा आपको जीमेल देता है ।
step-1. आपने जीमेल अकाउंट में जा कर सेट्टिंग आप्शन में जाए वह पर आपको OFFLINE का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ,
ये आप्शन आपको वह पर मिलेगा
Enable Offline Mail for this computer - Synchronize your mail to this computer so you can access it without an internet connection।
इसे Enable पर चेक लगा दे।
STEP-2.
अगर आप ये चाहते है की आप किसी को ऑफलाइन मेल करे तो उस के लिए निचे दिए गए OTHER OPTIN-You can create a desktop shortcut for easier access to Gmail while offline. पर क्लिक कर दे .फ़िर वो प्रोसेस ओं कर देता है और आप से कुछ स्टेप पूछी जाती है उनका आप FOLLOW करे । इसके बाद आपके पुरे मेल को और अन्य जानकारी को आपके सिस्टम में डाउनलोड कर दिया जाइगा ।
बस आब मज़ा करो ऑफलाइन के किसी को भी मेल करो जैसे ही आप नेट कोन्नेक्ट करोगे आपका मेल पहुच जाइगा।
सावधान खतरे ओर भी है, कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.
सावधान खतरे ओर भी है, कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.

असुरक्षित हो सकता है Ctrl+C कमांड आपके कम्प्यूटर के लिए (Control C is not safe)
कन्ट्रोल सी (Ctrl+C) क्या है?
कन्ट्रोल सी का आमतौर पर उपयोग किसी डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए होता है.
यह कमान्ड सूरक्षित क्यो नहीं है?
कन्ट्रोल सी उपयोग करने पर डेटा क्लिपबोर्ड में सुरक्षित रहता है, लेकिन जब हम इन्टरनेट से कनेक्ट होते है और इस कमान्ड का उपयोग करते है तो यह डेटा इन्टरनेट पर जावा स्क्रिप्ट (Java Script) व एएसपी (ASP) के द्वारा कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है.
एक प्रयोग के द्वारा आप देख सकते है. (केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर उपयोगकर्ता के लिए)
1. इन्टरनेट से कनेक्ट करें.
2. कन्ट्रोल सी के द्वारा किसी टेक्सट को कॉपी करें.
3. इस पर क्लिक करें (http://www.sourcecodesworld.com/special/clipboard.asp)
आप देखेंगे कि जो टेक्सट आपने कॉपी किया है, वह इस वेब पेज पर दिखाई देगा.
कुछ बातें जो ध्यान रखें.
पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नम्बर, पीन इत्यादि इन्टरनेट का उपयोग करते समय क्लिपबोर्ड में ना रखें. अर्थात इन्हे कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.
Thanks
अपनी सीक्रेट जानकारी वेबसाइट पर ना डाले
अपनी सीक्रेट जानकारी वेबसाइट पर ना डाले
अगर आप इंटरनेट पर अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते है तो एनॉनिमाउस
आपके लिए है। ज्यादा लोगो को गलतफहमी रहती है कि वे कौन सी वेबसाइट देखते
है और वहां क्या क्या करते है इसकी जानकारी सिर्फ उन्हें ही है। लेकिन ऐसा
नही है। इंटरनेट पर बहुत सी साइटस आपकी गतिविधियों पर नजर रखे होती है उनमे
से कुछ तो आपके द्वारा कीबोर्ड से दबाया गए हर बटन की गतिविघी अपने
डेटाबेस में सहेज कर रखती है। जिसका बाद मे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल
किया जा सकता है। इसलिए आपको अपनी किसी भी तरह की सीक्रेट जानकारी वेबसाइट
पर नही डालनी चाहिए। एनॉनीमाउस
आपकी गतिविधियों को सीक्रेट बनाए रखने मे मदद करता है। यहां जाकर आप किसी
भी वेबसाइट का एड्ेस डाल कर उसमे अपने काम की जानकारी सर्च कर सकते हैं।
Friends mera ek facebook page bhi hai aap chahe to ise like bhi kar sakte ho
shaan ka shaitan
Bypass the Windows splash screen.................
Bypass the Windows splash screen

Disable the Windows splash screen can less a couple seconds from your total boot time. Launch the Windows Run command (Windows Logo+R), then type msconfig.
After this the steps are:

Disable the Windows splash screen can less a couple seconds from your total boot time. Launch the Windows Run command (Windows Logo+R), then type msconfig.
After this the steps are:
- Under the Boot tab, check the box for OS
- Then next to click "No GUI boot."
- Hit the OK and Apply button to save the changes.
Sunday, 28 July 2013
Tips to Increase Mobile Battery Life : मोबाइल बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के कुछ टिप्स---------------------------
Tips to Increase Mobile Battery Life : मोबाइल बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के कुछ टिप्स
पोस्टेड ओन: 28 july 2013
Tips to increase Mobile Battery Life
मोबाइल आज
हर इंसान की मौलिक जरूरतों में से एक बन चुका है. मोबाइल ने इंसान को जो
आजादियां दी हैं उनके बारे में सभी जानते हैं. लेकिन क्या मोबाइल ने सिर्फ
हमारी परेशानियां कम की हैं या कुछ नए आफत भी दिए हैं? अगर बात हम मोबाइल
से होने वाली आफत की करें तो मोबाइल रखने का सबसे बड़ा सरदर्द है मोबाइल की
बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना. इस अंक में आपके इसी सरदर्द का इलाज लेकर
आए हैं हम.

अगर आप
बहुत छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो यह आपके मोबाइल की बैटरी को बहुत हद
तक बढ़ाने के लिए कारगर होगा. कई लोग मोबाइल की बैटरियों को रातभर चार्ज
करने के छोड़ देते हैं ऐसा करने से मोबाइल चार्ज तो हो जाता है लेकिन उसका
चार्ज इतना ज्यादा हो जाता है कि वह कई बार ब्लास्ट भी कर देता है.
आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की बैटरी को दीर्घायु बना सकते हैं:
मोबाइल चार्जिंग का समय: एक्सपर्ट्स
का कहना है कि सामान्य रूप से मोबाइल एक से डेढ घंटे में चार्ज हो जाता
है. ज्यादा देर चार्ज होने पर उसके फटने का खतरा बढ जाता है. चार्जिंग में
लगा होने पर मोबाइल से बात न करें.
मोबाइल की बैटरी अगर गर्म हो जाए: अगर लंबी बात करने की वजह से आपकी बैटरी अधिक गर्म हो गई है तो मोबाइल बंद कर बैटरी निकाल उसे थोड़ा ठंडा होने दें.
नोट: मोबाइल की बैटरी को निकालकर धूप में रखने की भूल कतई ना करें.
मोबाइल से बैटरी निकालते समय ध्यान दें: मोबाइल से बैटरी निकालने से पहले स्विच ऑफ कर दें नहीं तो मोबाइल का सॉफ्ट डाटा उड़ सकता है.
वाइब्रेशन को कहें ना:
मोबाइल पर फोन आया है या नहीं इसकी जानकारी के लिए वाइब्रेशन से ज्यादा
सुरक्षित कॉलर ट्यून है. कॉलर ट्यून ना सिर्फ आपकी बैटरी बचाता है बल्कि यह
वाइब्रेशन से मोबाइल के गर्म होने और फिर फटने के डर को भी कम करता है.
घटिया बैटरी: अगर कंपनी द्वारा दी गई बैटरी खराब हो गई है तो आप उसकी जगह नई बैटरी लेते समय कंजूसी कतई ना दिखाएं.
एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ खास टिप्स
आज अधिकतर
लोगों के पास आपको एंड्रॉयड फोन मिलेंगे. इन फोनों के साथ एक बहुत बड़ी
दिक्कत यह है कि इनकी बैटरी अधिक दिन तक नहीं चलती यहां तक कि कुछ बढ़िया
कंपनी के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी मात्र एक दिन या 20 घंटे ही होती है. ऐसे
में एंड्रॉयड फोन रखने वालों को अपने मोबाइल का चार्जर साथ लेकर घूमना
पड़ता है. लेकिन अगर एंड्रॉयड फोन के साथ आप कुछ सावधानियां अपनाएं तो आपकी
बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.
Tips and Tricks to Extend Mobile Battery Life of Android Phones:
- वाई-फाई और जीपीएस को करें बंद: अगर आप वाई-फाई (Wi-Fi), ब्लूटूथ (Bluetooth), या जीपीएस (GPS) का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बंद रखें. इन एप्लीकेशन को बिना मतलब में चलाने का मतलब है बैटरी को बिना वजह खर्च करना.
- मैप का इस्तेमाल ना हो तो उन्हें बंद रखें: जब आप मानचित्र या नेविगेशन एप्लिकेशन का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो उन्हें स्क्रीन पर खुला न छोड़ें.
- स्क्रीन की चमक (Brightness of Mobile): अपने मोबाइल की चमक कम रखें. मोबाइल स्क्रीन की अधिक चमक आपके बैटरी पर प्रभाव डालती है.
Post Your Comment on: क्या आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल बुरी तरह प्रभावित कर रहा है?
How to Save a Wet Cell Phone :मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें...............................................
How to Save a Wet Cell Phone :मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें
आज मोबाइल फोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आम से लेकर खास इंसान सबकी पसंद या यों कहें जरूरत बन चुके हैं यह. विज्ञान के इस आविष्कार ने दूरियां बेहद कम कर दी हैं. मोबाइल ने इस युग में संचार की एक नई क्रांति को जन्म दिया है. लेकिन हमारी मुश्किलें और परेशानियां कम करने वाला यह मोबाइल अकसर हमारे लिए परेशानी का भी सबब बन जाता है.
Mobile Safety Tips
आज के समय
में मोबाइल लेना जितना आसान है उतना ही मुश्किल इसे संभालना है. आज सभी
जानते हैं कि मोबाइल बेहद कमजोर यंत्र होता है. अगर यह एक बार गिर जाए तो
इसके खराब होने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं और गलती से अगर आपने अपने
मोबाइल को पानी में गिरा दिया तो 90% केसों में आपको नया मोबाइल ही लेना
पड़ता है. मोबाइल फोन को सबसे ज्यादा खतरा भी पानी से ही होता है.
Cell Phone Safety Tips
काफी
ऊंचाई से जमीन पर गिरने के बाद भी आपका मोबाइल ज्यादातर सिर्फ हार्डवेयर
प्रॉब्लम ही देता है लेकिन पानी में जाने के बाद आपके मोबाइल पर हार्डवेयर
और सॉफ्टवेयर दोनों तरह की समस्याएं आ सकती हैं.
How to Save a Wet Cell Phone
अगर कभी
आपका मोबाइल फोन पानी से भीग जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में
धैर्य बनाए रखें. आपकी थोड़ी सी सावधानी आपके भीगे हुए मोबाइल को दुबारा
पहले जैसा बना सकती है. तो आइए जानें कुछ घरेलू उपाय जो आपके गीले मोबाइल
को खराब होने से बचा सकते हैं:
- सबसे पहले बैटरी निकालें: पानी से भीगे हुए मोबाइल फोन की बैटरी को सबसे पहले फोन से निकाल दें क्यूंकि पानी से बैटरी का पॉवर फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसी स्थिति में कई बार मोबाइल को चालू करने से आई.सी. के खराब होने की संभावना रहती है जिससे भारी नुकसान होता है.
- फोन ऑन ना करें: कभी भी पानी से भीगे हुए फोन को ऑन करने की कोशिश न करें. इससे फोन में शार्ट सर्किट हो सकता है.
- पानी से भीगने पर साफ कॉटन के कपड़े या फिर टिशू पेपर से उसे पोंछें.
- चावल बड़ा फायदेमंद होता है: कई लोग मानते हैं कि अगर फोन पूरी तरह से पानी से भीग चुका है तो अगर फोन को बिना ऑन किए एक कटोरी में भरे हुए चावल के अंदर 24 घंटे के लिए रख दें तो पानी सूख जाता है और मोबाइल खराब नहीं होता.
लेकिन अगर इन सबके बावजूद आपका मोबाइल सही काम नहीं करता तो फिर उसे आप सिर्फ प्रमाणित सर्विस सेंटर में ही दिखाएं.
Post your comments on: पानी में गिरने के बाद अकसर आपके दिमाग में सबसे पहली बात कौन सी आती है?
plz comment me my id mmkhan.ggc@gmail.com
Thanks
सावधान! कहीं आपकी यह हरकत महंगी ना पड़ जाए
सावधान! कहीं आपकी यह हरकत महंगी ना पड़ जाए
मोबाइल, इंटरनेट और फेसबुक आज ऐसी चीज बन गए हैं जो लगभग हर युवा वर्ग की पहुंच में हैं. मनोरंजन के यह साधन आज युवाओं के लिए एक नशे की तरह हो चुके हैं. इस नशे में वह इतने धुत्त हो जाते हैं कि उन्हें अच्छे और बुरे का कुछ ख्याल ही नहीं रहता और इसी में युवा अश्लीलता की तरफ मुड़ने लगते हैं.
Nudity on Emails and SMS:
अश्लीलता की तरह मुड़ता शौक इंटरनेट पर न्यूड फोटो देखना और उसे शेयर करने के साथ अश्लील मैसेजों को भेजना तो अब बेहद आम हो चला है. लेकिन परेशानी तब होती है जब कुछ बेहद मनचले किसी अनजान को इस तरह के मैसेज और तस्वीरें भेजते हैं जो ऐसी चीजें पसंद नहीं करता और इसकी कंप्लेन पुलिस को करता है. ऐसी स्थिति में पहले पुलिस गुनहगार को पकड़कर पहले समझाती थी और फिर बाद में दूसरी बार पकड़े जाने पर सजा देती थी लेकिन अब पुलिस कोई पहला मौका नहीं देगी. तो अगर आप या आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे सावधान कर दीजिए.
New Act against Nudity: नया कानून
ईमेल या
एमएमएस के जरिए किसी महिला की अश्लील तस्वीर को भेजना अब तीन साल तक की सजा
का सबब बन सकता है. यह सजा पहली बार पकडे़ जाने पर मिलेगी. केंद्र सरकार
ने महिलाओं की छवि अश्लील तरीके से प्रस्तुत करने को रोकने संबंधी
अधिनियम-1986 में संशोधनों को मंजूरी दे दी है. अब इसे संसद में मंजूरी के
लिए पेश किया जाएगा. संशोधनों के दायरे में टीवी कार्यक्रम और इलेक्ट्रॉनिक
सामग्री भी आएगी.
सजा सख्त
बनाते हुए संशोधित विधेयक में प्रावधान किया गया है कि पहली बार दोषी पाए
जाने पर अपराधी को अधिकतम तीन साल की कैद और 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का
जुर्माना देना होगा. दूसरी बार अपराध करने वाले के लिए जहां 2 से 7 साल तक
की कैद होगी, वहीं 1 लाख से 5 लाख रुपये तक जुर्माना संभव होगा. केंद्र
सरकार के अनुसार नए संशोधनों का उद्देश्य इंटरनेट, मैसेजिंग के जरिए
महिलाओं के खिलाफ समाचारों में अश्लील छवि का प्रसार रोकना है.
पहले का कानून
2000 में बनाए गए इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66 के सेक्शन ए के तहत मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्त्री को अश्लील एसएमएस,
ई-मेल या तसवीरें भेजना, धमकी देना या फोन पर अश्लील बातें करना संज्ञेय
अपराध माना गया है. अर्थात केवल स्त्री द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के आधार
पर पुलिस आरोपी को बिना वारंट जारी किए पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में 24
घंटे तक रख सकती है. इसके लिए पुलिस को कोर्ट से अनुमति लेने की भी
आवश्यकता नहीं होती. इसके अलावा आई.पी.सी. की धारा 499 के तहत ऐसा करने
वाले व्यक्ति पर मानहानि का भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है और आरोप सिद्ध
हो जाने पर उसे तीन साल के लिए कारावास की सजा भी हो सकती है.
अगर आपके साथ ऐसा होता है तो
अगर आपको
कोई बारबार अश्लील एसएमएस और ईमेल भेजता है तो पुलिस या महिला हेल्पलाइनों
का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आप निम्न नंबर का प्रयोग करें:
दिल्ली के लिए
100
(Delhi Police Helpline): यह दिल्ली पुलिस की फ्री हेल्पलाइन नंबर है. इस
नंबर पर कॉल करके अगर कोई आपका पीछा कर रहा है या आपके साथ छेड़खानी की
कोशिश कर रहा है या फिर आपके गंदे एसएमएस कर रहा है तो उसकी जानकारी दे
सकते हैं.
1091(Women Helpline in Delhi): अगर महिलाओं को किसी तरह की परेशानी है तो वे इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं.
1096(Women Helpline in Delhi):
अश्लील एसएमएस भेजने, पीछा करने व फोन करने पर 1096 पर कॉल कर सकते हैं.
इस नंबर पर कॉल करने पर आपका नाम गुप्त रखा जाता है. आप अश्लील एसएमएस को 9911135446 पर फारवर्ड भी कर सकते हैं. किसी भी तरह की परेशानी पर महिलाएं 27894455 लैंड लाइन पर फोन भी कर सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में
1010(UP Police Helpline):
उत्तर प्रदेश में मोबाइल पर फोन या अश्लील एसएमएस भेजकर लड़कियों को
परेशान करने वालों पर लगाम लगाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1010 की
शुरुआत की गई है जहां लड़कियां अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
aap apni ray mere mail mmkhan.ggc@gmail.com par bhi bhej sakte hai.............
Thanks
Thodi bahut rajneeti bhi ho jaye.............................
मनमोहन और आडवाणी
इस आशय की खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा कि उत्तराखंड सरकार बाढ़, बारिश, भूस्खलन का शिकार बने लोगों को समुचित सहायता पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि आपदा की विकरालता को देखते हुए किसी भी राज्य सरकार के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों को राहत पहुंचाना मुश्किल होता, लेकिन कांग्रेस को इससे चिंतित होना चाहिए कि आपदाग्रस्त इलाकों से बचकर निकलने वालों में ऐसे लोगों की तलाश करना मुश्किल है जो राज्य सरकार और उसके प्रशासन की सराहना कर रहे हों। कोई नहीं जानता कि अव्यवस्था का आलम कब खत्म होगा, लेकिन यह जानकारी संभवत: सबको हो गई होगी कि कांग्रेस ने राहत और बचाव कार्यो को गति देने के लिए जिन नेताओं को दिल्ली से देहरादून भेजा उनमें मोतीलाल वोरा भी हैं। 85 बरस के वोरा जी स्वस्थ और सक्रिय हैं, लेकिन क्या कांग्रेस को उनके स्थान पर किसी युवा नेता की तलाश नहीं करनी चाहिए थी? कुछ इसी तरह का सवाल पिछले हफ्ते तब भी उठा था जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत 86 बरस के शीशराम ओला को केंद्रीय मंत्री की शपथ दिलाई गई थी। नि:संदेह ओला जी भी स्वस्थ और सक्रिय हैं, लेकिन क्या यह अच्छा नहीं होता कि उनके स्थान पर किसी युवा शख्स की तलाश की जाती, खासकर यह देखते हुए कि केंद्र सरकार के पास समय कम है और काम ज्यादा? केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के क्रम जो आठ नए लोग मंत्री बने हैं उनमें से ज्यादातर के चयन का आधार जो भी रहा हो, यह कहना कठिन है कि दक्षता और कौशल को प्राथमिकता प्रदान की गई।
इस फेरबदल के पहले जिस तरह केंद्रीय मंत्रिमंडल से अजय माकन और सीपी जोशी को संगठन में ले आया गया उससे देश को यही संदेश गया कि अब सरकार चलाना कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं रहा। कहीं ऐसा तो नहीं कि पार्टी ने यह मान लिया है कि शेष कार्यकाल में और कुछ करना संभव नहीं रह गया है और अब तो यही बहुत है कि सरकार किसी तरह चलती रहे? यह तय है कि अब मनमोहन सरकार के लिए कहीं कोई खतरा नहीं दिख रहा है, लेकिन आखिर एक नाकाम सरकार की निष्क्रिय अवस्था कांग्रेस के लिए मददगार कैसे साबित हो सकती है? कांग्रेस जब चुनाव मैदान में उतरेगी तो उसे मनमोहन सरकार के कामकाज का हिसाब तो देना ही होगा। वह यह नहीं कह सकती कि देश संप्रग सरकार का दूसरा कार्यकाल भूल जाए और केवल पहले कार्यकाल के आधार पर हाथ को मजबूती प्रदान करे। संप्रग सरकार का दूसरा कार्यकाल देश के लिए किसी आपदा से कम नहीं। इस दौरान देश ने करीब-करीब वह सब गंवा दिया जो पहले अर्जित किया था। कांग्रेस माने या न माने, सच यही है कि भारत तेजी से आगे बढ़ते, उभरते और सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना करते देश की छवि खो चुका है। इसी तरह मनमोहन सिंह भी एक सक्षम-सक्रिय प्रधानमंत्री की छवि से हाथ धो बैठे हैं। इससे भी बुरा यह रहा कि ईमानदार पीएम की उनकी छवि पर बट्टा लग गया। मुश्किल यह है कि उन्हें इस सबका आभास नहीं है और शायद यही कारण रहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में वह यह कह गए कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण राज्य का विकास बाधित हुआ ह
उनके इस कथन पर सारा देश उन पर हंसा। जबसे यह बात सामने आई है कि कोयला घोटाले की सीबीआइ जांच रपट में प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अफसर ने भी छेड़छाड़ की थी तबसे तो प्रधानमंत्री एक अभियुक्त सरीखे दिखने लगे हैं। आखिर ऐसी छवि वाले प्रधानमंत्री के रहते कांग्रेस आम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कैसे कर सकती है? इसमें दोराय नहीं कि अजय माकन और सीपी जोशी की भागीदारी के बाद कांग्रेस सांगठनिक रूप से कहीं अधिक सक्षम नजर आने लगी है, लेकिन यह समझना कठिन है कि राहुल गांधी का सारा ध्यान संगठन पर क्यों है? वह केंद्र सरकार को उसके हाल पर छोड़कर जिस तरह संगठन पर ध्यान दे रहे हैं उससे यह संभव है कि आने वाले समय में पार्टी चुस्त-दुरुस्त नजर आने लगे, लेकिन क्या कोई यह दावा करने की स्थिति में है कि केंद्र सरकार भी तेजी से काम करती हुई दिखाई देने लगेगी?
सरकार की नाकामी-निष्क्रियता तो संगठन की सक्रियता-सकारात्मकता का हरण ही करेगी। अगर यह मान भी लिया जाए कि प्रधानमंत्री बनना राहुल गांधी की प्राथमिकता नहीं तो भी यह तो उनका एजेंडा है ही कि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आए। यह एजेंडा केवल संगठन के काम पर ध्यान देने से शायद ही पूरा हो। अगर सरकार के लोग संगठन में जाकर उनके निर्देश के हिसाब से काम कर सकते हैं तो क्या इसके उलट भी ऐसा ही नहीं हो सकता?1 यह तय है कि अगर मनमोहन सिंह और केंद्र सरकार की छवि में सुधार नहीं हुआ तो वह कांग्रेस के लिए वैसे ही साबित होंगे जैसे भाजपा के लिए लालकृष्ण आडवाणी हो रहे हैं। आडवाणी की कथित नाराजगी ने भाजपा को नए सिरे से कलह ग्रस्त पार्टी की छवि प्रदान कर दी है। अगर आडवाणी इसी तरह नाराज बने रहते हैं तो भाजपा का एकजुट होना तो दूर रहा, वह एकजुट दिख भी नहीं पाएगी। यह दुयरेग ही सही, लेकिन दिलचस्प है कि दो परस्पर विरोधी दलों के बुजुर्ग नेता अपनी-अपनी पार्टी की संभावनाओं को स्याह करने का काम कर रहे हैं। एक अपनी नाकामी से और दूसरे अपनी नाराजगी से। ऐसा लगता है कि दोनों ही इससे अनजान हैं कि आम जनता उनके बारे में क्या सोचती है और पार्टी को उनसे क्या अपेक्षाएं हैं? इन दोनों नेताओं में एक समानता यह भी देखी जा सकती है कि उनमें से कोई भी यह कहने को तैयार नहीं कि वह पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं।
इस आलेख के लेखक राजीव सचान हैं...................................................
गूगल अकाउंट कहीं बैंक से पैसे ना उड़ा ले !!
गूगल अकाउंट कहीं बैंक से पैसे ना उड़ा ले !!
जरा सोचिए जिस तरह आप अपने इंटरनेट अकाउंट के जरिए तस्वीरें या जरूरी कागजात स्कैन करवाकर इधर-उधर भेजते हैं, अगर वैसे ही बिल्कुल उसी तरह आप अपने संबंधियों, दोस्तों या परिचितों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवा पाएं तो….!! आपको ये मजाक लग रहा होगा कि कैसे आप अपने इंटरनेट अकाउंट से यह सब कर सकते हैं लेकिन सच यही है कि अगर आपके पास अपना जीमेल अकाउंट है तो आप उसमें “अटैचमेंट” की तरह पैसे भी भेज सकते हैं. पैसों की बात हो तो जिज्ञासा आसमान छूने लगती है और इतना ही नहीं जब बात पैसों की हो तो जल्द से जल्द इस जिज्ञासा का समाधान ढूंढ़ना ही पड़ता है. अरे भई मानव मस्तिष्क है किया भी क्या जा सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप गूगल की सहायता से अपने जरूरतमंद परिचितों, दोस्तों या संबंधियों को धन मुहैया करवा सकते हैं.गूगल प्ले (Google Play) जैसी सुविधा को जनता की सेवा में हाजिर करने के साथ-साथ गूगल की ओर से अन्य बहुत सी घोषणाएं भी की गईं और इन्हीं घोषणाओं में से एक थी पैसे के लेन-देन को इस कदर आसान बनाना. आप यकीन नहीं करेंगे पैसे को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना इतना आसान इससे पहले कभी ना था लेकिन गूगल (Google) ने इसे बाएं हाथ का खेल बना दिया.
अपने ई-मेल सर्विस को और अधिक यूजर फ्रेंडली और नई-नई तकनीकों से लैस बनाते हुए गूगल वालेट जैसी सर्विस की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत ‘अटैचमेंट’ के भीतर बने डॉलर साइन को क्लिक कर पैसों की संख्या को भरना है.
हफिंगटन पोस्ट में प्रकाशित इस खबर के अनुसार गूगल (Google) अकाउंट की सहायता से आप उन लोगों तक भी पैसे पहुंचवा सकते हैं जिनका जीमेल अकाउंट है ही नहीं.
आने वाले कुछ महीनों में 18 वर्ष से ऊपर का हर व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकता है, लेकिन उल्लेखनीय या कहें भारतीयों के लिए निराशाजनक बात यह है कि फिलहाल इस सेवा का फायदा सिर्फ अमेरिकी लोग ही उठा सकते हैं.
जी हां, गूगल (Google) की इस सेवा को अभी तो सिर्फ अमेरिका में ही चलाए जाने की योजना है. इसके शुरू होते ही एंड्रॉइड और आइ फोन की विभिन्न एपलिकेशन द्वारा वेनमो की सहायता से ही पैसों को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट तक ट्रांसफर किया जाता था लेकिन अब फोन पर, डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट पर आप बेहद आसानी से पैसों को अपने मित्रों तक पहुंचा सकते हैं.
देखिए है ना कमाल का !!!
How to make a website easily?????????????????????????
http://www.youtube.com/watch?v=vcoMuZt8hv4
Is link ko khole or or dekhe website banane ka aasan tareeka........................
Is link ko khole or or dekhe website banane ka aasan tareeka........................
How to see Free Movies ???????????????????????????????????????????
फ्री में फिल्में देखने का जुगाड़: How to see Free Movies
BHAगती-दौड़ती जिंदगी और महंगाई के इस जमाने में ना सिर्फ खाना-पीना और रहना महंगा हो गया है बल्कि इस महंगाई ने आम इंसान के मनोरंजन को भी बेहद महंगा कर दिया है. आज लोग पहले की तरह आउटडोर गेम्स बहुत कम खेलते नजर आते हैं. मनोरंजन और ब्रेक के लिए भी लोग मशीनों के गुलाम बन जाते हैं. फेसबुक और मूवीज आज अधिकांश लोगों के मनोरंजन की पूर्ति करते हैं. फेसबुक बेशक फ्री हो लेकिन इसको चलाने के लिए भी आपको इंटरनेट चाहिए और मनपसंद मूवीज देखने के लिए सिनेमाघर का चक्कर लगाना जेब को काफी भारी पड़ सकता है. अगर आप भी अपना मनोरंजन मनपसंद मूवीज के साथ करना चाहते हैं लेकिन आपकी मनपसंद मूवीज ना टीवी पर आ रही हो ना ही थियेटर में लगी हो तब आप क्या करेंगे? हो सकता है आप ऐसे समय में डीवीडी लाकर देखना पसंद करें लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप यह मूवीज फ्री में देख सकते हैं.
मूवीज ऑन इंटरनेट
आज इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको फ्री में अपनी मनपसंद मूवीज दिखाती हैं. बिना पैसे के झंझट और भाषा की बंदिश के आप अपनी मनपसंद मूवी देख सकते हैं. हालांकि यहां कई वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जो आपको बेहद खराव क्वालिटी देती हैं लेकिन कुछ अच्छी क्वालिटी भी देती हैं जिनका जिक्र हम कर रहे हैं. आप इन वेबसाइट्स को आजमा सकते हैं :
http://www.bigflix.com/: यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको 11 भारतीय भाषाओं समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने की सुविधा देती है. यहां आपको फ्री में अपनी मनपसंद फिल्म देखने के अलावा उसे फेसबुक पर शेयर करने की भी सुविधा है. और हां, यहां पर फिल्म देखने के लिए आपको अलग से कोई प्लेयर इंस्टॉल करनी की जरूरत नहीं. साथ ही इसकी स्पीड भी बेहद अच्छी मानी जाती है. यहां फिल्म देखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहा आप बिना ब्रेक के फिल्म देख सकते हैं.
[यहां फिल्म देखने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. ]
http://www.join4movies.com/:
यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको बेहद फास्ट स्पीड से मूवी देखने की आजादी
देती है. यहां मूवीज के छोटे-छोटे पार्ट्स की क्लिप होती है. यानि दो घंटे
की मूवी को चार भागों में बांटा होता है जिससे इसे देखने में एक शानदार
अनुभव होता है. यहां पर भी आपको किसी तरह का अतिरिक्त प्लेयर इंस्टॉल करने
की जरूरत नहीं.
http://www.myonlinemovies.net
: जैसा कि नाम से ही जाहिर है माई ऑनलाइन मूवीज डॉट नेट. यह वेबसाइट आपको
अपनी पसंद की सभी फिल्में देखनी की आजादी देता है फिर चाहे वह किसी भी भाषा
में हों.
www1.Zmovie.tv (ONLY FOR HOLLYWOOD MOVIES): इस वेबसाइट पर हाई क्वालिटी मूवी स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी संख्या में हॉलीवुड की नई और पुरानी फिल्में
मौजूद हैं. जब आप कोई खास फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह वेबसाइट ऐसे कई
लिंक दिखाती है, जहां उसकी स्ट्रीमिंग चल रही होती है. इनमें से अपनी पसंद
की स्ट्रीम आप चुन सकते हैं. अगर कोई स्ट्रीम अच्छी नहीं चल रही है, तो
दूसरी स्ट्रीम को आजमा सकते हैं. फिल्मों की रेटिंग के अलावा यहां स्ट्रीम
क्वालिटी की भी रेटिंग मौजूद है.
onlinewatchmovies.net (BEST FOR DUBBED MOVIES): यह वेबसाइट भी नई से नई हॉलीवुड फिल्में फ्री में देखने का शानदार स्रोत है. और सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और दूसरी कई भाषाओं की
फिल्मों के लिंक भी यहां मिलेंगे. अगर आपको हॉलीवुड फिल्मों के संवाद को
समझने में दिक्कत पेश आती है, तो डब की गई अंग्रेजी फिल्में यहां देख सकते
हैं. यहां कुछ फिल्मों को डाउनलोड करने की भी सुविधा दी जाती हैJokes Jokes Jokes Jokes
Funny Jokes in Hindi: नो मोर, नो मोर
बस में कॉलेज की लड़कियों के चढ़ने से बस भर गई और एक आदमी रह गया.कंडक्टर: नो मोर, नो मोर…
संता: मोरनी चढ़ा ली हम आए तो “नो मोर नो मोर”
**************************************
Funny Jokes in Hindi: कुछ न बोला
अमरीश का तोता रोज एक आदमी को देख कर बोलता “और गधे कैसा है?”
उस आदमी ने अमरीश से शिकायत की तो अमरीश ने तोते को डांटा
अगले दिन जब वो आदमी तोते के बगल से गुजरा तो तोता कुछ न बोला.
थोड़ा आगे जाकर आदमी ने मुड़ कर देखा तो तोता हंसते हुए बोला “समझ तो तू गया ही होगा.”
**************************************
Funny Jokes in Hindi: डांस करोगी?
शादी में एक लड़का (लड़की से): आप डांस करोगी?
लड़की (शर्माते हुए): “हां!”
लड़का (प्यार से): तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊं “दीदी”?
**********************************
Funny Jokes in Hindi: अकेला महसूस करते हो?
टीचर: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां बहुत सारे लोग हों फिर भी आप अकेला महसूस करते हों?
छात्र: परीक्षा हॉल में.
Hum ne socha intelligent to apan roj hi bante hai. par thoda bahut mood fresh bhi ho jaye................
Subscribe to:
Posts (Atom)