बिना फेसबुक ओपन किए, PC से करें अपने FB फ्रेंड्स से चैट
फेसबुक की मैसेनजर मोबाइल एप को अब आप अपने कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में फेसबुक ने इसका वेब वर्जन लॉन्च किया है। जिससे आप बिना फेसबुक ओपन किए केवल मैसेनजर के जरिए अपने दोस्तों के साथ मैसेज चैट कर सकते हैं।
कैसे करें एक्सेस
फेसबुक मैसेनजर मोबाइल एप के वेब वर्जन को एक्सेस करने के लिए Messenger.com साइट पर जाएं। यहां आप अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन करके आसानी से मैसेज चैट कर सकते हैं। ये एक स्टैंडअलोन वेबपेज है, जिस पर आप फेसबुक से अलग केवल मैसेनजर इस्तेमाल कर पाएंगे।
क्यों पड़ी जरूरत
कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि वेब पर जब फेसबुक इस्तेमाल कर सकते हैं तो मैसेनजर का वेब वर्जन लॉन्च करने की क्या जरूरत है। क्योंकि चैट तो फेसबुक से भी की जा सकती है। इस पर कंपनी के प्रवक्त का कहना है कि Messenger.com का मुख्य फोकस केवल मैसेजेस पर है। फेसबुक पर लॉग-इन करने पर आपको मैसेज के अलावा भी न्यूज फीड, अन्य प्रोफाइल और बहुत सी चीजे शो होने लगती है, ऎसे में यूजर्स केवल मैसेज पर फोकस नहीं कर पाते हैं। Messenger.com से यूजर्स केवल मैसेज चैट पर फोकस कर पाएंगे।
फेसबुक के Messenger.com लॉन्च करने के बाद से फेसबुक के मैसेज ऑप्शन के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कंपनी ने इन पर विराम लगाते हुए कहा है कि फेसबुक की अपनी कोर वेब सर्विस से मैसेज ऑप्शन हटाने की कोई योजना नहीं है।
Messenger.com इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में मैसेनजर एप होना भी जरूरी नहीं है। आप बिना इस एप के भी वेब वर्जन पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही मैसेनजर के वेब वर्जन में मैसेनजर एप की सुविधाएं जैसे पेमेंट क रना आदि भी उपलब्ध होगी। Messenger.com को बुधवार को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया गया है। आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सर्विस को जल्द ही अन्य भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा।
- See more at: http://www.patrika.com/news/computer/facebook-launched-web-version-of-messenger-app-1019588/#sthash.wAwUZnUp.dpuf
No comments:
Post a Comment