Saturday, 25 April 2015

अपने डेस्‍कटॉप में बने आईकॉन को कैसे छिपाएं और एडिट करें?

अपने डेस्‍कटॉप में बने आईकॉन को कैसे छिपाएं और एडिट करें? 

ऑफिस हो या घर कभी कभी हम अपने पीसी में कुछ ऐसी पर्सनल चीजे सेव करके रखते हैं जो हम किसी दूसरे से शेयर नहीं करना चाहते इसके लिए अब आपको अपना पर्सनल डेटा इधर उधर सेव करने की कोई जरूरत नहीं क्‍योंकि आप अपने डेस्‍कटॉप पर ही डेटा को किसी फोल्‍डर में सेव कर उसे हाइड यानी छिपा सकते हैं।
डेस्‍कटॉप में बने आईकॉन को कैसे शो करें सबसे पहले अपने माउस से डेस्‍कटॉप स्‍क्रीन में राइट क्‍लिक करें और प्‍वाइंट टू व्‍यू ऑप्‍शन चुनें इसके बाद उसमें शे डेस्‍कटॉप आईकॉन पर क्लिक कर दें। इससे आपके डेस्‍कटॉप में छिपे सभी आइकॉन फिर से आ जाएंगे। अगर आप किसी आइकॉन को छिपाना चाहते हैं तो प्‍वाइंट टू व्‍यू आइकॉन पर दुबारा क्‍लिक करें। नोट: अगर आप विंडो एक्‍सपी का प्रयोग कर रहे हैं तो उसमें राइट क्लिक करने पर अरेंज आईकॉन ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें। आइकॉन एडिट करने के लिए आप उस आईकॉन पर राइट क्‍लिक कर उसे रीनेम कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment