Google Play: गूगल का हैरान कर देने वाला फीचर
गूगल, दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन अपने यूसर्ज को रिझाने और उन्हें सहूलियतें प्रदान करने का एक भी मौका हाथ से नहीं गंवाता. अब वह एक ऐसा फीचर लेकर मार्केट में उतर रहा है जो आपको तो बहुत पसंद आएगा ही लेकिन साथ में आपकी जेब भी खाली होने से बचेगी.उल्लेखनीय है कि अब तक आप यूट्यूब जैसी अन्य वेबसाइटों पर गाने सुना करते थे जो आपकी जेब काफी ढीली कर दिया करते थे लेकिन अब आपके पास अपने पैसे बचाने का सुनहरा अवसर आ गया है क्योंकि गूगल लेकर आया है एक ऐसा फीचर जिसका प्रयोग कर आप मुफ्त में और अपनी मनमर्जी के गाने बिना किसी परेशानी के सुन सकते हैं.
सैन फ्रांसिस्को में हुई डेवलपर्स काफ्रेंस में गूगल की ओर से गूगल प्ले के लांच होने की घोषणा करते हुए यह बताया गया कि गूगल प्ले नाम का यह फीचर एक रेडियो की तरह काम करेगा और फर्क बस ये होगा कि जो गाना आप सुनना चाहते हैं यह वही बजाएगा. लेकिन थोड़ी निराशा की बात यह है कि यह सुविधा डाउनलोड करने के पहले महीने तक फ्री होगी और उसके बाद अगर आप इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको प्रति माह करीब 10 डॉलर चुकाने पड़ेंगे और दस डॉलर देकर आप अपने पसंदीदा गानों को जितनी मर्जी बार चाहे और जहां चाहे आसानी से सुन सकते हैं. बस वहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.
गूगल प्ले की तरह मार्केट में अन्य ऐसी बहुत सी साइटें हैं जो सीधे गूगल
प्ले को बड़ी चुनौती दे सकती हैं. यह वे साइटें हैं जो काफी लोकप्रिय और
यूजर्स के लिए सुलभ हैं, इतना ही नहीं स्पॉटिफाई, एक्सबॉक्स म्यूजिक,
पैन्डॉरा और आईट्यून्स जैसी सेवाओं से गूगल को कड़ी चुनौती मिलने की पूरी
उम्मीद है. लेकिन फिर भी गूगल इस बात से आश्वस्त है कि वह इस क्षेत्र में
भी अपनी अलग पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और उसे अपनी सफलता की भी
पूरी गारंटी है. खैर जो भी है लेकिन नए और पुराने गानों के शौकीन इस
सुविधा का भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
लेकिन भारतीय लोगों को गूगल प्ले
अपनी सुविधाएं कब मुहैया करवाता है यह बात अभी नहीं बताई जा रही है
क्योंकि गानों की एक बड़ी लाइब्रेरी बन चुका गूगल प्ले फिलहाल अपनी सेवाएं
सिर्फ अमेरिका में ही दे रहा है और वह अमेरिका के बाहर अपने पैर कब पसारेगा
इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
No comments:
Post a Comment