Monday, 29 July 2013

ATM Tips in Hindi: कभी एटीएम कार्ड खो जाए तो आजमाएं यह उपाए

ATM Tips in Hindi: कभी एटीएम कार्ड खो जाए तो आजमाएं यह उपाए 

पिछले अंक में हमने एटीएम से जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में आपको अवगत कराया था और अब इस अंक में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो एटीएम कार्ड गुम होने की स्थिति में आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अगर कहीं गलती से एटीएम कार्ड खो जाए तो या कोई और आपके एटीएम कार्ड का गलत इस्तेमाल करे तो इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हां, सावधान होने की जरूरत अवश्य है. एटीएम कार्ड खोते ही इसे मात्र बंद करवाना ही एकमात्र उपाय नहीं है और भी कई बातें होती हैं जो आपको ध्यान रखनी चाहिए:


TIPS Tips if ATM Card Lost : एटीएम कार्ड खो जाए तो……
एटीएम कार्ड खो जाने की स्थिति में सबसे पहले एटीएम कार्ड जारी करने वाले बैंक को सूचना दें. इसके लिए कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करा कर शिकायत संख्या प्राप्त करें. इसके बाद बैंक आपका एटीएम तुरंत ब्लॉक कर देगा. शिकायत संख्या के बाद ही पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज़ कराई जा सकती है.

कानूनी दांव-पेंच
बिना आपकी जानकारी के अगर कोई आपका एटीएम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उस व्यक्ति पर कानूनी केस बनता है.

अगर बैंक शिकायत दर्ज करने में देरी करे या उसे दर्ज न करे तो……
अगर बैंक एटीएम-कम-डेबिट कार्ड खो जाने की शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करे तो इसके लिए उपयोगकर्ता कंज्यूमर एक्ट के तहत बैंक पर भी केस कर सकता है. सेवा में कमी के लिए यह केस किया जा सकता है.

पिन नंबर बदलना ना भूलें
एटीएम कार्ड के गुम होने या पिन नंबर भूल जाने की स्थिति में लिखित शिकायत करने के एक हफ्ते में नया पिन नंबर इश्यू कर दिया जाता है.  बैंक द्वारा मिले पिन नंबर को जितना जल्दी हो सके बदल दें.

क्या करें जब आपका प्यार एकतरफा हो

क्या करें जब आपका प्यार एकतरफा हो

जब प्यार दोनों तरफ बराबर हो, तो यह हमें दुनिया की सारी खुशियाँ देता है लेकिन जब प्यार एकतरफा हो तो केवल गम देता है. किशोरावस्था और युवावस्था में प्यार तथा आकर्षण अक्सर हो जाया करते हैं. जहाँ प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को बहुत प्यार करते हों, वहाँ दोनों की जिंदगी में हमेशा खुशियाँ मौजूद रहती है. वहीँ एकतरफा प्यार प्रेमी-प्रेमिका दोनों की जिंदगी को दर्द से भर देता है. एकतरफा प्यार में नाकाम हुए लोगों में से बहुत कम लोग प्यार में न सुनने के बाद अपनेआप को आसानी से संभाल पाते हैं.
                     दुनिया की भीड़ में जहाँ हर कोई अकेला होता है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो किसी को प्यार करे और कोई उससे प्यार करे. इसी भीड़ में जब कोई ऐसा चेहरा हमें नजर आता है, जिसे देखने के साथ हीं हमारे दिल की धड़कनें तेज हो जाती है. तो दिल केवल इतना हीं चाहता है कि हम उनके हो जाएँ और वो हमारे हो जाएँ. प्यार करने के बाद बात आती है, प्यार के इजहार करने की. क्योंकि जबतक हम सामनेवाले व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार नहीं करेंगे, तबतक उन्हें हमारे प्यार के बारे में कैसे पता चलेगा. और हमें कैसे पता चलेगा कि उनके दिल में हमारे लिए कोई जगह है भी या नहीं.
                      यही है प्यार का दोराहा, जहाँ अगर प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक दूसरे से प्यार करें तो प्यार, प्यार हीं रहता है. लेकिन अगर सामनेवाला व्यक्ति न कह दे, तो यही प्यार एकतरफा प्यार बनकर रह जाता है. प्यार करना कभी गुनाह नहीं है लेकिन अपना प्यार जबरदस्ती सामनेवाले पर थोपना गुनाह है.
क्या करें जब आपको हो जाए एकतरफा प्यार :
1. मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार रहें कि अगर सामनेवाला व्यक्ति आपके प्यार को अस्वीकार भी कर देगा तो आप टूटेंगे नहीं.2. अपने प्यार का नकारात्मक प्रभाव अपने पढ़ाई या कैरियर पर ना पड़ने दें.3. जितनी जल्दी हो सके अपने प्रेमी/प्रेमिका को भूल जाएँ, क्योंकि वो आपके बिना ज्यादा खुश है. अगर आप उसकी न सुनने के बावजूद उस पर अपना प्यार थोपेंगे तो यह उसकी खुशियाँ छीन लेगा. और एक सच्चा प्रेमी कब चाहता है कि वो अपने प्रेमी/प्रेमिका की खुशियाँ छीन ले ?4. खुद को व्यस्त रखें, समय हर जख्म को भर देता है. कुछ समय के बाद आप जिंदगी में नई शुरुआत कर पाएंगे.5. किसी के बहकावे में आकर एक भी गलत कदम ना उठाएं.6. उन लोगों के बारे में सोचें जिनकी सारी खुशियाँ आप पर टिकी है.7. हिंसा का सहारा कभी न लें.8. अपने प्रेमी/प्रेमिका के प्रति अपने मन में कोई मैल न रखें. और न हीं उससे बदला लेने की सोचें. न हीं उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करें. ( क्योंकि प्यार खुशियाँ देता है, घर बसाता है. सामनेवाले को दुःख देना और उनकी जिंदगी बर्बाद करना तो दुश्मनों का काम है. अगर आप सामनेवाले की जिंदगी बर्बाद करते हैं तो, एक बात तय है, आपका प्यार, प्यार न होकर एक स्वार्थ(हवस) था, और अपने स्वार्थ की पूर्ति न होने का आप सामनेवाले से बदला ले रहे हैं )9. प्यार में न सुनने के तुरंत बाद किसी से प्यार के चक्कर में न पड़ें. आप भावुकता में गलत फैसला भी ले सकते हैं. और हो सकता है कि इसके लिए आपको जिंदगी भर पछताना पड़े.10. कम उम्र में प्यार के चक्कर में न पड़ें क्योंकि कम उम्र का प्यार आकर्षण होता है.11. क्योंकि आपको अपना प्यार नहीं मिला इसका यह मतलब नहीं है कि जो आपसे प्यार करता हो, आप उसके प्यार को भी नकार दें.12. असली जिंदगी में फिल्मी तरीके न अपनाएं, क्योंकि फिल्मों की कहानी काल्पनिक होती है जो जिंदगी की वास्तविकता से हमेशा मेल नहीं खाती है.13. गम दूर के नाम पर कभी नशे का सहारा ना लें.

बिना इटरनेट के मेल करे----------->>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

बिना इटरनेट के मेल करे


आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है , और बिना इटरनेट के किसी को मेल करना चाहे या फ़िर आप इन्टरनेट चार्जेस की बचत करना चाहते है तो ये सुविधा आपको जीमेल देता है ।
step-1. आपने जीमेल अकाउंट में जा कर सेट्टिंग आप्शन में जाए वह पर आपको OFFLINE का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ,


ये आप्शन आपको वह पर मिलेगा
Enable Offline Mail for this computer - Synchronize your mail to this computer so you can access it without an internet connection।
इसे Enable पर चेक लगा दे।


STEP-2.


अगर आप ये चाहते है की आप किसी को ऑफलाइन मेल करे तो उस के लिए निचे दिए गए OTHER OPTIN-You can create a desktop shortcut for easier access to Gmail while offline. पर क्लिक कर दे .फ़िर वो प्रोसेस ओं कर देता है और आप से कुछ स्टेप पूछी जाती है उनका आप FOLLOW करे । इसके बाद आपके पुरे मेल को और अन्य जानकारी को आपके सिस्टम में डाउनलोड कर दिया जाइगा ।




बस आब मज़ा करो ऑफलाइन के किसी को भी मेल करो जैसे ही आप नेट कोन्नेक्ट करोगे आपका मेल पहुच जाइगा।

सावधान खतरे ओर भी है, कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.

सावधान खतरे ओर भी है, कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.

click to zoom

असुरक्षित हो सकता है Ctrl+C कमांड आपके कम्प्यूटर के लिए (Control C is not safe)
कन्ट्रोल सी (Ctrl+C) क्या है?
कन्ट्रोल सी का आमतौर पर उपयोग किसी डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए होता है.
यह कमान्ड सूरक्षित क्यो नहीं है?
कन्ट्रोल सी उपयोग करने पर डेटा क्लिपबोर्ड में सुरक्षित रहता है, लेकिन जब हम इन्टरनेट से कनेक्ट होते है और इस कमान्ड का उपयोग करते है तो यह डेटा इन्टरनेट पर जावा स्क्रिप्ट (Java Script) व एएसपी (ASP) के द्वारा कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है.
एक प्रयोग के द्वारा आप देख सकते है. (केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर उपयोगकर्ता के लिए)
1. इन्टरनेट से कनेक्ट करें.
2. कन्ट्रोल सी के द्वारा किसी टेक्सट को कॉपी करें.
3. इस पर क्लिक करें (http://www.sourcecodesworld.com/special/clipboard.asp)
आप देखेंगे कि जो टेक्सट आपने कॉपी किया है, वह इस वेब पेज पर दिखाई देगा.
कुछ बातें जो ध्यान रखें.
पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नम्बर, पीन इत्यादि इन्टरनेट का उपयोग करते समय क्लिपबोर्ड में ना रखें. अर्थात इन्हे कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.


                                                                                                             Thanks

अपनी सीक्रेट जानकारी वेबसाइट पर ना डाले

अपनी सीक्रेट जानकारी वेबसाइट पर ना डाले

अगर आप इंटरनेट पर अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते है तो एनॉनिमाउस आपके लिए है। ज्यादा लोगो को गलतफहमी रहती है कि वे कौन सी वेबसाइट देखते है और वहां क्या क्या करते है इसकी जानकारी सिर्फ उन्हें ही है। लेकिन ऐसा नही है। इंटरनेट पर बहुत सी साइटस आपकी गतिविधियों पर नजर रखे होती है उनमे से कुछ तो आपके द्वारा कीबोर्ड से दबाया गए हर बटन की गतिविघी अपने डेटाबेस में सहेज कर रखती है। जिसका बाद मे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए आपको अपनी किसी भी तरह की सीक्रेट जानकारी वेबसाइट पर नही डालनी चाहिए। एनॉनीमाउस आपकी गतिविधियों को सीक्रेट बनाए रखने मे मदद करता है। यहां जाकर आप किसी भी वेबसाइट का एड्‌ेस डाल कर उसमे अपने काम की जानकारी सर्च कर सकते हैं।
                                                                                 
                                    Friends mera ek facebook page bhi hai aap chahe to ise like bhi kar sakte ho
                                                               shaan ka shaitan

Bypass the Windows splash screen.................

Bypass the Windows splash screen


Disable the Windows splash screen can less a couple seconds from your total boot time. Launch the Windows Run command (Windows Logo+R), then type msconfig.
After this the steps are:
  • Under the Boot tab, check the box for OS
  • Then next to click "No GUI boot."
  • Hit the OK and Apply button to save the changes.
 For any user should remember that after this setting the graphical window splash screen will not appear.

Sunday, 28 July 2013

Tips to Increase Mobile Battery Life : मोबाइल बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के कुछ टिप्स---------------------------

Tips to Increase Mobile Battery Life : मोबाइल बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के कुछ टिप्स

पोस्टेड ओन: 28 july 2013
Tips to increase Mobile Battery Life
मोबाइल आज हर इंसान की मौलिक जरूरतों में से एक बन चुका है. मोबाइल ने इंसान को जो आजादियां दी हैं उनके बारे में सभी जानते हैं. लेकिन क्या मोबाइल ने सिर्फ हमारी परेशानियां कम की हैं या कुछ नए आफत भी दिए हैं? अगर बात हम मोबाइल से होने वाली आफत की करें तो मोबाइल रखने का सबसे बड़ा सरदर्द है मोबाइल की बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना. इस अंक में आपके इसी सरदर्द का इलाज लेकर आए हैं हम.
02_10_2012-2mobileHow to increase Mobile Battery Life
अगर आप बहुत छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो यह आपके मोबाइल की बैटरी को बहुत हद तक बढ़ाने के लिए कारगर होगा. कई लोग मोबाइल की बैटरियों को रातभर चार्ज करने के छोड़ देते हैं ऐसा करने से मोबाइल चार्ज तो हो जाता है लेकिन उसका चार्ज इतना ज्यादा हो जाता है कि वह कई बार ब्लास्ट भी कर देता है.

आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की बैटरी को दीर्घायु बना सकते हैं:

मोबाइल चार्जिंग का समय: एक्सपर्ट्स का कहना है कि सामान्य रूप से मोबाइल एक से डेढ घंटे में चार्ज हो जाता है. ज्यादा देर चार्ज होने पर उसके फटने का खतरा बढ जाता है. चार्जिंग में लगा होने पर मोबाइल से बात न करें.

मोबाइल की बैटरी अगर गर्म हो जाए: अगर लंबी बात करने की वजह से आपकी बैटरी अधिक गर्म हो गई है तो मोबाइल बंद कर बैटरी निकाल उसे थोड़ा ठंडा होने दें.

नोट: मोबाइल की बैटरी को निकालकर धूप में रखने की भूल कतई ना करें.

मोबाइल से बैटरी निकालते समय ध्यान दें: मोबाइल से बैटरी निकालने से पहले स्विच ऑफ कर दें नहीं तो मोबाइल का सॉफ्ट डाटा उड़ सकता है.

वाइब्रेशन को कहें ना: मोबाइल पर फोन आया है या नहीं इसकी जानकारी के लिए वाइब्रेशन से ज्यादा सुरक्षित कॉलर ट्यून है. कॉलर ट्यून ना सिर्फ आपकी बैटरी बचाता है बल्कि यह वाइब्रेशन से मोबाइल के गर्म होने और फिर फटने के डर को भी कम करता है.

घटिया बैटरी: अगर कंपनी द्वारा दी गई बैटरी खराब हो गई है तो आप उसकी जगह नई बैटरी लेते समय कंजूसी कतई ना दिखाएं.

एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ खास टिप्स
आज अधिकतर लोगों के पास आपको एंड्रॉयड फोन मिलेंगे. इन फोनों के साथ एक बहुत बड़ी दिक्कत यह है कि इनकी बैटरी अधिक दिन तक नहीं चलती यहां तक कि कुछ बढ़िया कंपनी के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी मात्र एक दिन या 20 घंटे ही होती है. ऐसे में एंड्रॉयड फोन रखने वालों को अपने मोबाइल का चार्जर साथ लेकर घूमना पड़ता है. लेकिन अगर एंड्रॉयड फोन के साथ आप कुछ सावधानियां अपनाएं तो आपकी बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.

Tips and Tricks to Extend Mobile Battery Life of Android Phones:
  • वाई-फाई और जीपीएस को करें बंद: अगर आप वाई-फाई (Wi-Fi), ब्लूटूथ (Bluetooth), या जीपीएस (GPS) का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उन्‍हें बंद रखें. इन एप्लीकेशन को बिना मतलब में चलाने का मतलब है बैटरी को बिना वजह खर्च करना.
  • मैप का इस्तेमाल ना हो तो उन्हें बंद रखें: जब आप मानचित्र या नेविगेशन एप्लिकेशन का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो उन्‍हें स्‍क्रीन पर खुला न छोड़ें.
  • स्क्रीन की चमक (Brightness of Mobile): अपने मोबाइल की चमक कम रखें. मोबाइल स्क्रीन की अधिक चमक आपके बैटरी पर प्रभाव डालती है.
Post Your Comment on: क्या आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल बुरी तरह प्रभावित कर रहा है?